RSMSSB VDO Final Result 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पद पर आयोजित भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार जो परीक्षा के परिणाम के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। वीडीओ परीक्षा का परिणाम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है, बोर्ड ने रिजल्ट के साथ कट ऑफ मार्क्स, प्रोविजनल कैंडिडेट्स की लिस्ट और आयोग्य उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है, जिसे छात्र वेबसाइट से चेक कर सकते है।
राजस्थान वीडीओ परीक्षा परिणाम 2022
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है। जिसे परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 10942 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, इन सभी को अभी भर्ती के लिए अगले चरण दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
BSEB Admit Card 2023: बिहार बोर्ड परीक्षा का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
RSMSSB VDO Final Result 2022 ऐसे करें चेक
वीडीओ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको वीडीओ भर्ती के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा।
- यहाँ आप Ctrl+F की मदद से अपना रोल नंबर सर्च कर सकेंगे।
- अब आगे की जरुरत के लिए पीडीएफ को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
राजस्थान वीडीओ परीक्षा 2022 भर्ती
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के माध्यम से कुल 5396 रिक्त पद भरे जाएँगे। इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 4557 पद और टीएसपी के 839 पद है, बता दें की इस भर्ती के इस परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई, 2022 को किया गया था। अब इसके लिए परिणाम भी जारी हो गई है, जिसे उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स-6 के अनुसार (पे बैंड – 9300-34800) का वेतनमान मिलेगा।