इस सप्ताह कुछ अच्छी सरकारी जॉब के नोटिस देखने को मिले है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्यताएँ रखते हो वे अपने प्रमाण-पत्रों के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
इंडियन नेवी में अधिकारी की भर्ती
भारतीय नौसेना SSC सिलेक्शन के अंतर्गत बहुत सी ब्रांचो (कार्यकारी, शिक्षा और तकनीकी) में 224 कर्मियों को मौका दे रही है। योग्यता रखने वाले अविवाहित पुरुष एवं महिला आवेदक 29 अक्टूबर तक आवेदन भेज सकते है। यह भर्ती इंडियन नेवी अकेडमी (INA) एझिमाला (केरल) में जून 2024 में होने जा रहे कोर्स के लिए शॉर्ट सर्विस कमिशन में अधिकारी पदों पर होगी।
जरुरी शैक्षिक योग्यताएँ
- एक्सिक्यूटिव शाखा – कम से कम 60 फ़ीसदी अंक के साथ बीई/ बीटेक की डिग्री हो।
- शैक्षिक शाखा – बीएससी (फिजिक्स) सहित एमएससी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हो।
- तकनीकी शाखा – (i) ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल/मैकेनिकल (ii) मरीन (iii) इंस्ट्रुमेंटेशन (iv) प्रोडक्शन (v) एयरोनॉटिकल (vi) ) इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (vii) कंट्रोल इंजीनियरिंग (viii) एयरो स्पेस (ix) ऑटोमोबाइल (x) मेटलर्जी इंजीनियरिंग (xi) मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग (xii) इंस्ट्रुमेंटेशन और कंट्रोल में न्यूनतम 60% अंक सहित बीई या बीटेक की डिग्री हो।
जरुरी उम्र सीमा
आवेदक को 1 जनवरी 1999 से 1 जुलाई 2003 अथवा 1 जुलाई 2005 के मध्य पैदाइस हुई हो। इसके लिए आधिकारिक नोटिस जरूर देखें।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.join Indiannavy.gov.in पर जाए।
- वेबसाइट के होम पेज पर “इवेंट टैब” पर जाना है।
- यहाँ पर पंजीकरण करना है और SSC अफसर की बहुत से ब्रांचो में आवेदन करें।
- अब अपना ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद “सब्मिट” करें।
- आवेदन के बाद इसका प्रिंट अवश्य लेना है।
रेलवे में सेंट्रल में ग्रुप-सी की भर्तियाँ
रेलवे भर्ती सेल ने सेन्ट्रल रेलवे (NCR) के लिए कक्षा 10 और 12 पास के लिए Group-C की रिक्तियां निकली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के अनुसार योग्यता रखते है वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती को इंडियन रेलवे खेल कोटा के तहत भरा जा रहा है। आवेदन से पहले नोटिस के पीडीफ को ध्यान से जरूर पढ़ें।
रोज़गार समाचार 30 सितम्बर में रेलवे की तरफ से जॉब का सुनहरा अवसर मिल रहा है। दरअसल जिन उम्मीदवारो को खेल में रूचि है और वे बहुत से लेवल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी कर चुके है। तो इस प्रकार के उम्मीदवारो को ये अवसर नहीं चूकना चाहिए।
इस बार की भर्ती में मध्य रेलवे स्पोर्ट्स कोटा (Item 2 के अनुसार) ग्रुप-सी की 21 पोस्ट एवं ग्रुप-डी की 41 पोस्ट पर भर्ती करेगा। सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर से तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पदों के लिए शैक्षिक योग्यताएँ
- level 5/4 – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी वर्ग से ग्रेजुएशन की डिग्री।
- Level 3/2 – मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा – 12 अथवा समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण किया हो। अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा – 10 के साथ एक्ट अप्रेन्टिसशिप की हो। अथवा कक्षा – 10 के साथ NCVT/ SCVT से अनुमोदित ITI किया हो।
- अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 सहित ITI/ समकक्ष या फिर NCVT से प्रदत्त नेशनल अपरेंसिटशिप सर्टिफिकेट (NAC)
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर ‘RRC सेंट्रल रेलवे भर्ती 2023’ के लिंक को चुनना है।
- नए मिले पेज में आपको अपने निजी डिटेल्स एवं अन्य बातो को ध्यान से भर देना है।
- आवेदन का रजिस्ट्रेशन करने पर अपने पास आधार कार्ड जरूर रखे।
- आवेदक के मोबाइल नम्बर से लॉगिन की प्रकिया होगी और इस पर ही OTP आएगा।
- इसके बाद माँगे गए प्रमाण-पत्रों को अपलोड करें।
- आवेदन पूरा करने के बाद इसका प्रिंट अवश्य ले चूँकि इसकी जरुरत टेस्ट के दौरान होगी।
यह भी पढ़ें :- SBI Credit Card: अब घर बैठे मिलेगा SBI Credit Card ऐसे करें Apply, अभी देखें
अभ्यर्थी चयन प्रकिया
पात्रता रखने वाले आवेदकों को बुलावा मिलेगा और इसके बाद सिर्फ FIT आवेदकों को भी बुलावा मिलेगा। स्पोर्ट्स स्किल, फिजिकल फिटनेस एवं टेस्ट के समय कोच की कमेंट पर 40 में से 25 या ज्यादा मार्क्स लेन पर दूसरे लेवल की परीक्षा होगी। समिति से अयोग्य होने के बाद आवेदको को आगे के चरण का अवसर नहीं मिलेगा।