RRB NTPC Typing Test Result 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती के लिए आयोजित कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग स्किल टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए हैं। आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट 2022 में भाग लेने वाले उम्मीदवार जो परीक्षा के रिजल्ट के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह अपना रिजल्ट इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल जैसी आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपने नतीजे देख सकते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट जारी
आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग टेस्ट 2022 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने भाग लिया था वह ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने नतीजे की जाँच व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर और अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों के लिए आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट का आयोजन 27 अगस्त, 2022 को किया गया था। जिसमे अभियार्थियों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 24 शब्द प्रति मिनट का टाइपिंग टेस्ट देना था। आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग टेस्ट क्वालिफाइंग प्रकृति का था।
RRB NTPC Result 2022 ऐसे करें चेक
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको CEN-01/2019 (NTPC): RESULT of CBTST – Click Here to view the Result for Computer Based Typing Skill Test’ के लिंक पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से लॉगिन करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आप अपना रिजल्ट चेक करके इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2022
रेलवे ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनिंग क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड समेत कुल 35281 पदों पर भर्ती की जाएगी। लेवल 5 जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर के पदों के लिए है, जबकि लेवल 2 अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के लिए है इन पदों पर भर्ती के लिए 28 फरवरी से 1 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।