RRB Group D Result 2022: रेल मंत्रालय की 1 करोड़ उम्मीदवारों को चेतावनी, ग्रुप डी रिजल्ट के लिए न करें आंदोलन

रेल मंत्रालय ने रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट (RRB Group D Result) का इंतजार करने वाले 1 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए एक जरुरी अलर्ट जारी किया है। रेल मंत्रालय ने यह अलर्ट देशभर के विभिन्न रेलवे जोन में लेवल-1 (ग्रुप D) के एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए किया है। आने वाले समय में 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के लिए तैयार की गयी सिलेक्शन प्रोसेस के पहले चरण – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के 5 चरणों में आने वाले उम्मीदवारों को यह चेतावनी दी है।

मंत्रालय ने 26 सितम्बर 2022 के दिन अपडेट की घोषित किया था। मंत्रालय ने लिखा था – ‘RRB भर्ती को लेकर किसी बहकावे में ना आए किसी भी आंदोलन का हिस्सा ना बने। ऐसा करने पर भविष्य में सरकारी भर्ती प्रक्रिया के लिए आप अपात्र हो सकते है।”
रेल मंत्रालय ने ट्वीट से जानकारी दी
रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीट ने बताया है – “झूठ-रेल रोको आंदोलन और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुँचाने से RRB भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द ही दिए जायेंगे। सच्चाई – अगर कोई भी बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है, तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही साथ भविष्य में उसे भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जायेगा।”
ग्रुप-डी 1.03 लाख पदों पर भर्ती होगी
ध्यान रखे रेलवे में ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा के माध्यम से ग्रुप-डी के 1.03 पोस्टों को भरा जाना है। इस पद के लिए लगभग 1.15 करोड़ उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए है। RRB Group-D के पाँचवे और आखिरी चरण 6 से 11 अक्टूबर तक होने वाला है। इस चरण की परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रो के शहरो की जानकारी 27 सितम्बर को घोषित होने वाले है।
इसके बाद परीक्षा से चार दिन पहले परीक्षा प्रवेश पत्र जारी होंगे। RRB ग्रुप डी परीक्षा के 4th चरण को 19 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। यह भी खबरे है कि इस बार रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में बायोमेट्रिक सत्यापन भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें :- Indian Railways: रेल में फ्री में कर सकते हैं यात्रा, जान लें क्या कहते हैं नियम
एडमिट कार्ड अपने जोन की वेबसाइट से करे
दूसरी ओर, रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRC लेवल-1 सीबीटी के पाँचवे और आखिरी चरण को 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित करवाने की घोषणा की है। इस चरण के अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप मंगलवार 27 सितम्बर को घोषित कर दिए गए है। सभी उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र आवंटित तिथि से 4 दिन पहले ही अपने जोन की ऑफिसियल वेबसाइट पर डाले लिंक के माध्यम से कर सकते है। अंतिम चरण की लेवल-1 CBT के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि RRB Group-D के परीक्षा परिणाम का अपडेट जारी कर सकता है।
RRB ने अंसार-की जारी होने का खंडन किया
कुछ दिनों से RRB ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा के लिए अंसार-की जारी होने की भी खबरे आ रही थी। लेकिन रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस प्रकार की ख़बरों का खंडन किया है। यदि कोई व्यक्ति ग्रुप-डी की परीक्षा अंसार-की देने की बात कह रहा है तो वह गुमराह कर रहा है।
उम्मीदवार के लिए जरुरी RRB का नोटिस
आरआरबी ग्रुप डी का परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं किया है। इस बीच परिणाम को लेकर एक जरुरी सूचना है कि परिणाम का इंतज़ार करने वाले उम्मीदवार RRB की फर्जी वेबसाइट से सावधान रहे। रेलवे ने नोटिस में दलालों एवं जॉब रैकेटों से भी सावधान होने को कहा है।