न्यूज़

RMALU Result: अवध यूनिवर्सिटी BSc BA BCom BEd 1st 2nd 3rd year रिजल्ट ऐसे चेक करें

RMALU Result: हाल ही में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा सभी छात्राओं के परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सभी विद्याथियों को रिजल्ट घोषित होने का इंतजार है। अब आप UG और PG कोर्स के परीक्षा परिणाम ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है। जो छात्र डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, उत्तरप्रदेश से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की परीक्षा में शामिल गए थे, वे Univesity की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा करके BSc BA BCom BEd 1st 2nd 3rd year रिजल्ट आसानी से देख सकते है।

इसे भी जानें :- Voter ID Card correction: वोटर आईडी कार्ड में नाम पता है गलत तो इस तरह करवाए करेक्शन ऑनलाइन जानें

अवध यूनिवर्सिटी रिजल्ट अयोध्या (उत्तरप्रदेश)

अवध यूनिवर्सिटी द्वारा सभी सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित कर दिए गए है। आप कभी भी university की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट का PDF निकाल सकते है। राज्य के सभी छात्रों को इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था जो की अब ख़त्म हो गया है। परीक्षा में उपस्थित हुए सभी विद्यार्थी परीक्षा रिजल्ट को University के पोर्टल पर देख सकते है।

अवध यूनिवर्सिटी के सभी छात्र जिन्होंने 2023 में BSc, BA, BCom, BEd की पढ़ाई कर परीक्षा दी है, वह सभी अपने 1st 2nd 3rd year के परीक्षा रिजल्ट देख सकते है। हर साल ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा परिणामों को घोषित किया जाता है। University के इस पोर्टल के अंतर्गत आप पिछले साल यानी 2022 के परीक्षा परिणामों को भी देख सकते है।

अवध यूनिवर्सिटी BSc BA BCom BEd रिजल्ट

  • सर्वप्रथम विद्यार्थी को डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://results.rmlauexams.in/Marks_Sheet पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर view result 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सभी कोर्स और सेमेस्टर की लिस्ट आ जाएगी।
  • आप अपने कोर्स और सेमेस्टर का चयन कर लीजिए।
  • अगले पेज में अपने कॉलेज का नाम चयन करके view result के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • नए पेज पर आपको अपना Roll no. लिखकर Show Result के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते है। और इसके बाद यहीं से डाउनलोड भी कर सकते है।

विश्वविद्यालय के http://results.rmlauexams.in/Marks_Sheet/main.aspx पोर्टल पर परीक्षा रिजल्ट देखने के लिए छात्र को सही-सही Roll number दर्ज करना होगा तभी जाकर वह अपना रिजल्ट देख सकते है। और यहीं से रिजल्ट का पीडीएफ निकाल कर प्रिंट आउट कर सकते है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते