Instagram पर रील्स पोस्टिंग का सही टाइम जाने

जो यूजर्स Instagram पर अपनी Reels को वायरल करने को लेकर कोशिशे कर रहे हैं और काफी समय से इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स को वायर करने के हर प्रकार के प्रयास भी करने के बाद भी कामयाब नहीं होते है। तो उनको अपनी कोशिशों के साथ कुछ खास टिप्स को भी फॉलो करना होगा।

इंस्टाग्राम के बहुत से यूजर्स तो अपनी रील्स वायरल करने को लेकर पैसा तक खर्चते हैं किन्तु फेक व्यू और लाइक्स भी कितने समय तक काम में आएँगे। ऐसे में इन खास जानकारियों को जान लेने के बाद कोई भी यूजर अपनी Reels को इंस्टाग्राम पर वायरल करके पैसे तक कमा सकेगा।

रील्स पर ज्यादा लाइक पाने के टिप्स

अस्थायी व्यू और लाइक्स किसी भी अकाउंट में परमानेंट इफ़ेक्ट नहीं पैदा करते है किन्तु इस तरह से Instagram यूजर्स को अपनी प्रोफाइल पर ओरिजनल लाइक्स और व्यू भी मिलेंगे। किन्तु यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा खर्चे के अपनी रील्स पर अधिक व्यू और लाइक्स पा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

Reels पर ऐसे बढ़ेंगे व्यू

अपनी इंस्टा रील्स को वायरल करने में एक तरीका तो यह है कि रील की सही टाइम पर पोस्टिंग हो और इसमें ट्रेंडिंग गानो को ही चुने। इसके साथ ही कंटेंट क्वालिटी आदि बातो पर भी जरूरी ध्यान दें। कोई भी Instagram यूजर किस टाइम पर इंस्टाग्राम रील्स की पोस्टिंग करता है ये भी बहुत अधिक अन्तर डालता है।

अब यूजर के मन में यह सवाल आएगा कि इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्टिंग का सही टाइम क्या है? इस बात का जवाब है कि यह सही टाइम यूजर इंस्टा प्रोफाइल में ही देख सकेंगे जोकि देखना आने की जरुरत है।

ऐसे चेक करें सही पोस्ट करने का सही टाइम

रील्स पोस्टिंग का सही टाइम जानने के लिए सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को क्लिक करें। फिर यही पर आपको प्रोफेशनल डैशबोर्ड को चुनना होगा। इसके बाद यूजर्स को अपने पेज की पूरी ग्रोथ दिखने लगेगी और इसकी सहायता से वो यह जान लेंगे कि उनका 30 दिनों का इंगेजमेंट रेट क्या रहा, कितने फॉलोअर्स बढ़ें, कम हुए और उनको किस आयुवर्ग के यूजर अधिक देखना पसंद कर रहे हैं।

यदि यूजर्स टोटल फॉलोअर्स ऑप्शन को चुनते है तो वे स्क्रॉल करके सबसे नीचे आकर यही पर एक ग्राफ देख पाएंगे। यही वो टाइम (Reels Time) दिखेगा जिसमे उनके फॉलोअर्स अधिक एक्टिव रहने का टाइमिंग शो दिखेगा।

तो यह जाने ले कि यहाँ पर दिए गए टाइम पर ही यूजर्स अपनी रील्स की पोस्टिंग करके उस पर अधिक रीच और व्यू पाने के अवसर प्राप्त करेंगे। चूँकि इसी टाइम पर उनको फॉलोअर्स अधिक एक्टिव मिलेंगे।

Instagram Reels
Instagram Reels

यह भी पढ़ें :- टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने से ये गंभीर बीमारी होगी

परफेक्ट रील बनाकर ही अपलोड करें

यदि यूजर्स इस प्रकार की रील्स को डालने के इच्छुक है जिसको उनके व्यूअर देखने के बाद तुरंत लाइट कमेंट कर दें तो ऐसे में उनको रील्स की क्वालिटी, यूनिकनेस, ट्रेंडिंग गाना, रिलेटेड हैशटैग, कैप्शन, वीडियो टाइटल इत्यादि पर विदेश फोकस करना है।

अब इन सभी पॉइंट्स को जान लेने के बाद जो भी यूजर्स अपने इंस्टाग्राम रील्स पोस्टिंग में इस्तेमाल कर देते है तो उनको पाने इंस्टाग्राम अकाउंट में थोड़े ही टाइम में ग्रोथ जरूर ही दिखने लगेगी।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।