जब कभी भी कोई यूजर YouTube पर किसी वीडियो को अपलोड करता हैं और अन्यो के सांग्स को इस्तेमाल में लाता है। ऐसे में उसको कॉपीराइट स्ट्राइक की समस्या से दो चार होना पड़ता है। सामान्यतया इस प्रकार की चीज उस समय पर देखने को मिलती है जब को सही परमिशन लिए बगैर ही अन्यों के सांग, वीडियो या फिर अन्य मेटेरियल यूज करता है।
आज के दौर में इस प्रकार की समस्या से यह जानकारी जान लेने की जरुरत है कि अपनी वीडियोज से इस कॉपीराइट स्ट्राइक को किस तरह से हटाते हैं? इस स्थिति से आपने किस तरह से बचना है?
इसके लिए आपको इन कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने YouTube वीडियो से कॉपीराइट स्ट्राइक हटा सकते हैं और भविष्य में इससे कैसे बच सकते हैं।
YouTube वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक
आज के समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होकर पैसो की इनकम करने का शौक काफी संख्या में लोगो को हो रहा है। ऐसे में अच्छा वीडियो तैयार करके वायरल करने की रेस में बाहर समय पर किसी अन्य के कंटेंट या म्यूजिक को भी अपनी वीडियो में ऐड करते है। इस हरकत से वीडियो पर YouTube कॉपीराइट स्ट्राइक लगाता है।
इसके बाद यह नुकसान होता है कि उनको वीडियो वायरल होने पर भी इससे कोई लाभ नहीं ले पाते है। जिन यूजर्स के साथ ऐसा (YouTube video copyright strike) हुआ हो या नहीं किन्तु वे तुरंत ही अपने कॉपीराइट स्ट्राइक हटाने और बचने का तरीका जाने।
कॉपीराइट क्यों लगता है?
सबसे पहले आपको बताते हैं कि आपकी वीडियो पर कॉपीराइट क्यो आता है? बता दें कि वीडियो पर कॉपी राइट तब आता है जब आप किसी दूसरे यूजर की वीडियो को अपना बनाकर पोस्ट करते हैं। अगर आप किसी और का सॉन्ग उसे बिना बताए अपनी वीडियो पर लगाकर पोस्ट करते हैं तो वीडियो पर कॉपी राइट की स्ट्राइक आती है।
यदि कोई यूजर अन्य की ट्रेडमार्कयुक्त पुस्तक, स्टोरी, नोवेल अपने विडियो में प्रयोग करता तो इस हरकत से उसको चैनल पर एक कॉपीराइट मिलेगा। यदि कोई व्यक्ति किसी वीडियो या अन्य सोर्स से कोई पेड सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड करना सीख रहा हो तो इस प्रकार के काम में भी उसको अपने चैनल पर कॉपीराइट देखना होगा।
साथ में ही यदि यूजर Youtube लाइव स्ट्रीम कर रहा हो और इसी समय पर किसी कॉपीराइट के अंदर कोई कंटेंट आता है। ऐसी स्थिति में यूजर के चैनल में कॉपीराइट क्लेम आ जाता है और उसके लाइव स्ट्रीम पर 7 से 8 दिनों की रोक लगेगी।
कॉपीराइट स्ट्राइक को हटाने का तरीका
यूट्यूब से कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाने पर इसको हटाने का सिर्फ यही तरीका है कि वह यूजर उस वीडियो को तुरंत से डिलीट करे या फिर अपनी सफाई ईमेल को Youtube पर भेजे। इस तरह से यूजर यह बात क्लियर कर सकेगा कि ये एकदम कॉपीराइट फ्री कंटेंट है। जो लोग यूट्यूब की स्ट्राइक पर ध्यान नहीं देते हैं तो यूट्यूब उस वीडियो अथवा यूजर के खाते को ही बंद कर देगा।
कॉपीराइट ओनर से कॉन्टैक्ट : किसी वीडियो को डिलीट करने से पूर्व सत्यापित करें कि यह वीडियो कॉपीराइट से एकदम फ्री है। फिर स्ट्राइक को स्वीकारते हुए Copyright School को अटेंड करना होगा। यहाँ पर यूजर कॉपीराइट ओनर से संपर्क (जिसने क्लेम किया) कर सकते है।

यह भी पढ़ें :- NASA में मंगल ग्रह से कांटेक्ट तोड़ने की तैयारी की, तीन दिन में गायब होगा ग्रह
कितने दिन का समय होता है?
यदि यूजर का चैनल YouTube Partner Program से जुड़ा हो तो उसे इस काम के लिए 7 दिनों का टाइम मिलता है। ध्यान रखे कि चैनल के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर 3 स्ट्राइक नोटिस मिलता हो तो यूजर को 7 दिनों में ही वीडियो हटानी है अथवा उस हिस्से को हटाना होगा। ऐसा न करने पर चैनल बंद कर देते है।