Remedies for Mouth Ulcers: दोस्तों जैसा की आप सभी ने अक्सर देखा होगा, अधिक फास्टफूड खाने या उल्टा-सीधा खाने से लोगों के पेट खराब हो जाते हैं, इससे न केवल आपके शरीर पर बुरा असर पड़ता है बल्कि पेट खराब हो जाने से पेट की गर्मी बढ़ने से मुँह में छाले हो जाते हैं।
मुँह के छाले होने की कई और वजह हो सकती है, जैसे सही खान-पान न होना या अधिक दवाइयों के सेवन से साइडइफेक्ट्स, विटामिन बी और सी की कमी, दांतों की सफाई का ख्याल न रखने या किसी बीमारी के कारण भी मुँह में छाले हो सकते हैं।
जो बहुत ही दर्दनाक होते हैं और इसके साथ ही उनमे बहुत जलन भी होती है, जिसमें मीठा हो या तीखा कुछ भी खाने से पीड़ा होती है, ऐसे में छालों के इलाज के लिए लोग कई तरह की दवाईयाँ या एंटीसेप्टिक जेल लेते हैं, जिसका भी कई बार अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता ऐसे में कुछ घरेलू इलाज ऐसे भी हैं, जिन्हे अपनाकर आप घर बैठे ही छालों का इलाज कर सकेंगे।
जाने मुँह के छालों का घरेलू इलाज (Remedies for Mouth Ulcers)
मुँह के छाले लोगों में आम हैं, यह कई चीजों के कारण हो सकते हैं, जिनसे छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको यहाँ कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपको इनसे राहत दिलाने में काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं, चलिए जानते हैं छालों के इलाज के घरेलू तरीके।
- नारियल का तेल – मुँह के छालों के लिए नारियल का तेल बेहद ही फायदेमंद होता है, नारियल के तेल को मुँह के छालों पर लगाने से इसमें पाए जाने वाले एंटी-फंगल, एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टेरियल गुण मुँह के छालों को जल्दी ठीक करने में मदद करते है और दर्द को दूर करके जलन को कम करने में भी फायदेमंद होते है।
- शहद का करे सेवन -शहद का इस्तेमाल आमतौर पर कई तरह की औषधियों को बनाने में किया जाता है, शहद में एंटी-बैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं, जो मुँह के छालों से राहत दिलाने में काफी कारगर साबित होता है। छाले होने पर शहद का प्रयोग छाले वाली जगह पर दो से तीन बार करने पर आपके छाले कम होना शुरू हो जाएँगे और जलन भी कम होनी शुरू हो जाएगी, यह नतीजे आपको कुछ ही दिनों में दिखाई देना शुरू हो जाएँगे।
- एलोवेरा जूस का इस्तेमाल – एलोवेरा जूस मुँह के छालों को आराम दिलाने बेहद ही फायदेमंद होता है, यह बेहद ही गुणकारी होता है, इसे दिन में दो बार मुँह में छालों वाली जगह पर लगाएँ, इससे छाले कुछ ही दिन में ठीक होने लगेंगे और जलन भी कम होनी शुरू हो जाएगी। साथ ही एलोवेरा जूस आपके पेट के अपच की दिक्कत पर भी असर दिखता है और पेट की गर्मी शांत करने में मदद करता है।
- हल्दी का इस्तेमाल – छालों की समस्या होने पर हल्दी के हलकी गर्म पानी से कुल्ला करें, ऐसा दिन में दो बार करें, इसे दो दिन तक लगातार करने से आपके मुँह के छाले बहुत हद तक कम हो जाएँगे। आपको बता दें हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो किसी भी जख्म को सही करने में बहुत ज्यादा लाभदायक होते हैं।
यह खबरे भी पढ़े :-
- Gold Price Today: सोने की कीमतों में काफी समय बाद देखने को मिली गिरावट, चेक करें मार्केट में 10 ग्राम का भाव
- Winter Itching Problems: सर्दी में ड्राइनेस के कारण हो रही है शरीर में खुजली, तो जानें क्या करें
- हनीमून पर ट्राई करें ये 5 ट्रेंडी नेल एक्सटेंशन, बढ़ेगी हाथों की खूबसूरती
- Special ID Card: सरकारी दिला रही है मजदूरों को स्पेशल आईडी कार्ड, इससे मिलेंगे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ
- PM Mahila Kisan Drone Center: पीएम मोदी ने महिला किसान ड्रोन केंद्र का किया उद्घाटन, जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने का प्लान