न्यूज़

बिहार रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन ऐसे करें, Bihar Rojgar Mela कब लगेगा जानें यहां से

Bihar Rojgaar Mela - राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार कुशल रोजगार देने के लिए रोजगार मेले को शुरू किया है, बिहार के 38 जिलों में इस रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

बिहार रोजगार मेला – श्रम संसाधन विभाग की और से राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। बिहार सरकार के द्वारा राज्य में योजना का सञ्चालन किया गया है।

राज्य के सभी पढ़े लिखे बेरोजगार शिक्षित युवा रोजगार मेले में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने का यह एक अच्छा मौका है। तथा बिहार सरकार की राज्य के युवाओं के लिए यह एक अच्छी पहल है।

बिहार राज्य में इस मेले का आयोजन कौशल विकास विभाग के विभिन्न कार्यालयों में किया जाएगा, तथा बेरोजगार युवाओं का सही मार्गदर्शन भी किया जाएगा।

बिहार रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन ऐसे करें, Bihar Rojgar Mela कब लगेगा जानें यहां से
बिहार रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन ऐसे करें, Bihar Rojgar Mela कब लगेगा जानें यहां से

1. बिहार रोजगार मेला –

रोजगार मेले आयोजन बिहार राज्य के 38 जिलों में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान नौकरी प्राप्त करने के लिए युवाओं की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 10वीं, 12वीं, B.A, B.Com, B.SC, MBA, M.A निर्धारित की गयी है।

रोजगार मेले में आवेदनकर्ताओं और नियोजकों को एक स्थान पर मिलना होता है, और इसी स्थान पर बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार होता है, और उनका चयन भी वही पर होता है।

यह योजना बेरोजगारों के लिए काफी हद तक लाभदायक रहेगी, क्यूंकि सभी बेरोजगार युवा कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी योग्यता अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते है, और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार भी कर सकते है।

2. बिहार रोजगार मेला – तिथि जिलावार

जिला रोजगार मेलन तिथि जिला रोजगार मेला तिथि
बेतिया15 Novemberमुजफ्फरपुर16-17 November
वैशाली18 Novemberसिवान19 November
गोपालगंज21 Novemberभागलपुर22-23 November
मुंगेर24-25 November मोतिहारी
25 November
औरंगाबाद26 November सरहसा28-29 November
नालंदा
30 November
नवादा01 December
डालमियानगर
02 Decemberबांका3 December
अरवल05 Decemberजहानाबाद06 December
पूर्णिया07-08 Decemberजमुई08 December
बक्सर09 Decemberभोजपुर 10 December
कटिहार
10 Decemberअररिया12 December
किशनगंज13 Decemberछपरा 14 December
लखीसराय
16 Decemberशेखपुर17 December
गया
19-20 Decemberखगड़िया20 December

3. बिहार रोजगार मेला पात्रता

  • आवेदनकर्ता बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार बेरोजगार श्रेणी से होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम पढ़ाई 10वीं पास होना चाहिए।
  • रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

4. बिहार रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अभ्यर्थी का रिज्यूमे

5. बिहार रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • बिहार रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Jobseeker के ऑप्शन में Register के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अभ्यर्थी इस पेज में रजिस्टर As a जॉबसीकर को सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद अपनी आईडी टाइप सेलेक्ट करें।
  • अब अपना आईडी नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और चेक के विकल्प पर क्लिक करें।
  • यदि आप रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन करने के लिए एलिजिबल हो तो आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इस फॉर्म में अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, अपना रोजगार स्टेटस, अपनी स्किल्स और एक यूजरनाम तथा पासवर्ड दर्ज करनी है।
  • इस यूजरनाम और पासवर्ड के माध्यम से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
  • और सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से बिहार रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होती है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते