Free Fire India : फ्री फायर इंडिया के रिलीज होने की तारीख आगे हुई, गेरेना ने गेम के इंडियन वर्जन पर काम करना है
Free Fire India : 5 सितम्बर को Gerena ने फ्री फायर इंडिया को लॉन्च करने की घोषणा की थी। किन्तु अभी नए अपडेट के अनुसार कंपनी ने इंडियन यूजर के मुताबिक़ गेम में बदलाव करने के लिए कम से कम 2 से 3 हफ़्तों का और समय माँगा है।

फ्री फायर इंडिया के वापस आने की खबर सुनने के बाद फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा था। आज के दिन ही Free Fire India को रिलीज़ करने की तैयार की गई थी किन्तु इसी बीच मिले नए अपडेट के अनुसार अभी भी डेवेल्पर्स को कुछ और समय देना होगा। फ्री फायर इंडिया बस रिलीज़ होने ही वाला है।
वैसे भारत में रहते वाले फायर गेम के फैंस गेम के मेन वर्जन की ही वापसी चाहते है। ऑफिसियल तौर पर भी एक ट्रेलर के द्वारा गेम की घोषणा हुई थी। हालाँकि फ्री फायर इंडिया का ट्रेलर बहुत छोटा ही था जिसमे साइना नेहवाल, राहुल चौधरी, लिएंडर पेस एवं सुनील छेत्री दिख रहे है।
Gerena ने 5 सितम्बर को रिलीज़ की घोषण की
Garena ने एफएफआई के ऑफिसियली रिलीज़ होने की खबर दी थी और इसकी रिलीज़ की डेट 5 सितम्बर तय हुई थी। गेम को Android एवं iOS दोनों में ही खेला जा सकेगा। 5 सितम्बर के दिन इंडियन वर्जन को रिलीज़ होना था किन्तु अभी भी डेवेलपर्स मेन वर्जन के साथ तैयार नहीं दिखे रहे है और वे अभी इसको और बेहतर ढंग से रिलीज़ की तैयारी में है।
अभी 2 से 3 हफ्ते का इंतज़ार करना होगा
अभी नए अपडेट के अनुसार Gerena ने घोषणा की है कि उनको थोड़े और सप्ताह का समय लगेगा ताकि गेम को रिलीज़ किया जा सके। काफी मुमकिन है कि थोड़े दिनों के बार डेवेलपर्स ऑफिसियली रूप से गेम को रिलीज़ करने की स्थिति में हो। अनुमान के अनुसार सितम्बर के महीने में फ्री फायर इंडिया के इंडियन वर्जन की रिलीज़िंग हो जाएगी।
सोशल मीडिया से गेम की जानकारी
डेवेलपर्स की ओर से सोशल मीडिया साइट पर भी पोस्ट के माध्यम से फ्री फायर इंडिया के रिलीज़ में कुछ और समय लगने की जानकारी दी गई है। साथ ही ये भी सूचना दी है कि वे गेम के एकदम परफेक्ट वर्जन को लाने की तैयारी में है। अभी वो इसके लिए कुछ बातो को और बेहतर करने में संलग्न है। अभी तो गेम में कुछ वैसी चीजे जुड़नी है जिससे इंडियन यूजर अपने आपको इससे जुड़ा महसूस करें।
अभी तो कुछ चाहने वाले कम्पनी के कामो के लिए अपना धन्यवाद दे रहे है और अभी इंतज़ार के लिए तैयार है। इससे देखकर लगता है कि अभी कंपनी की ओर से नए वर्जन को लेकर तैयारियां जोरो पर है और यूजर को जल्द ही नए फीचर के साथ गेम मिल सकता है।
Gerena ने फ्री फायर इंडिया डेवलप किये
फ्री फायर इंडिया Gerena के द्वारा विकसित और लॉन्च किया गया था और यूजर्स को गेम में बहुत से जबरदस्त एवं महंगे एलिमेंट मिल रहे है। इस गेम को स्टोर सेक्शन से डाउनलोड किया जा सकेगा और हर एक गेम में एक प्रोफाइल मिलने वाली है। गेम में यूजर को प्लेयर गिल्ट से जुड़ने के बाद विभिन्न फीचर मिलेंगे जोकि काफी मजेदार भी होंगे।
गेम में प्लेयर को बहुत से नक़्शे भी मिलेंगे जिनको अपने अनुसार मोड़ में चुनकर खेल का आनंद ले सकते है। इसके साथ ही समय के अनुसार भी नए मोड़ मिल जाते है जोकि थोड़े समय के लिए ही खेल में आते है।