सरकारी विभागों में बंपर नौकरी: MPPEB, RPF और UPSC ने निकाली 10,364 पदों पर भर्ती
एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से ग्रुप-2 के अंतर्गत सहायक अकाउंट अधिकारी, अकाउंटेंट, उप-लेखागार इत्यादि की 73 पोस्टों के लिए रिक्तियॉं जारी की गयी है।

देश के नौजवानों लिए सरकारी नौकरियो के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है। MPPEB, RPF और UPSC ने करीब 10 हजार से अधिक पदों के लिए रिक्तियाँ जारी कर दी है। सभी योग्य इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सरकारी विभागों में बंपर नौकरी अच्छी खबर आ रही है। सभी विभागों की रिक्तियों की जानकारी के लिए लेख में दी जा रही जानकारियों को ध्यान से पढ़ें।
MPPEB एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में रिक्तियाँ
एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से ग्रुप-2 के अंतर्गत सहायक अकाउंट अधिकारी, अकाउंटेंट, उप-लेखागार इत्यादि की 73 पोस्टों के लिए रिक्तियॉं जारी की गयी है। इन पदों पर सभी उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता ही जानकारी – उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री धारक होना चाहिए।
आयु सीमा का विवरण – सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गयी है। इसमें आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को वैधानिक नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में रिहायत के प्रावधान है।
आवेदन शुल्क – आवेदन पत्र को भरने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदन शुल्क देना अनिवार्य होगा। सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए 500 रुपए एवं आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
परीक्षा केंद्र का विवरण – इन पदों के लिए एग्जाम 18 और 19 नवंबर 2022 में होना है। परीक्षा के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं सतना में परीक्षा केंद्र बनाये गए है।
RPF में कांस्टेबल एवं अन्य पदों की जानकारी
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की ओर से कांस्टेबल एवं सहायक उपनिरीक्षक (ASI) की 9,500 पोस्टों के लिए भर्ती विज्ञप्ति निकाली गयी है।
शैक्षिक योग्यता – आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड एवं कॉलेज से बाहरवीं, ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयुसीमा – उम्मेदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
आवदेन – सभी इच्छुक योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpf.indianrailways.gov.in/RPF/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
चयन प्रक्रिया को जाने – सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, प्रमाण-पत्र सत्यापन, व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा।
आवेदन शुल्क – आवेदन शुल्क 100 रुपए देने के बाद उम्मीदवार का आवेदन पूर्ण होगा।
यह भी पढ़ें :- FCI Recruitment 2022 : भारतीय खाद्य निगम में 5000+ सरकारी नौकरी का विज्ञापन किया जारी, इस दिन से आवेदन शुरू, जाने डिटेल
UPSC – यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में रिक्ति
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 समेत 52 पदों की रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है।
उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 30 साल एवं अधिकतम 50 साल निर्धारित की गयी है।
आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी के आवेदकों को फीस के रूप में 25 रुपए देने होंगे।
शैक्षिक योग्यता का विवरण – आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस/ ग्रेजुएशन की डिग्री उत्तीर्ण होना होगा।
आवेदन – सभी इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।