सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार कुछ अच्छे अवसरों का लाभ ले सकते है। भारत में करेंसी नोटों को बनाने वाली प्रेस की नासिक शाखा में विभिन्न तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पोस्टो पर भर्ती का नोटिस है। इसके अलावा NLC इंडिया लिमिटेड में भी बहुत से पदों पर भर्ती के आवेदन कर सकते है।
करेंसी नोट की प्रेस, नासिक में 117 पोस्टो पर भर्ती
करेंसी नोट की प्रेस, नासिक की तरफ से सरकारी जॉब का नोटिस जारी हुआ है। नोट की प्रेस ने बहुत सी पोस्टो पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इन पोस्टो में सुपरवाइजर, तकनीशियन, सचिवालय सहायक सहित बहुत सी पोस्ट है। इन पदों पर 18 नवंबर तक आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते है।
भर्ती में पद एवं पोस्टो के विवरण
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 117 पोस्टो पर भर्ती होनी है जिनके विवरण इस प्रकार से है –
- सुपरवाइजर – 3
- आर्टिस्ट – 1
- सचिवालय सहायक – 1
- कनिष्क तकनीशियन – 112
आवेदन में जरुरी शैक्षिक योग्यताएँ
इन विभिन्न पोस्टो के लिए आटीआई से लेकर स्नातक डीग्री की मांग की गई है। कुछ पोस्टो पर बीटेक की डिग्री भी चाहिए। इन पोस्टो के लिए जरुरी योग्यताओ की जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cnpnashik.spmcil.com पर जरूर जाए।
जूनियर तकनीशियन की पोस्ट के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा-10 के साथ माँगी गई ट्रेड में एनसीटी/ एससीवीटी प्रमाणित ITI प्रमाण-पत्र होना चाहिए। आईटीआई में मशीनिस्ट, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, एयर कंडीशन आदि ट्रेड हो सकते है।
आवेदन के लिए निर्धारित आयुसीमा
यदि भर्ती में आवश्यक आयुसीमा की बात करें तो आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल एवं अधिकतम उम्र 28 साल होगी किन्तु कुछ पोस्टो पर अधिकतम उम्र 25 साल रखी गई है। हालाँकि इन पोस्टो पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को ऊपरी आयुसीमा में छूट के भी प्रावधान है।
आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपने करेंसी प्रेस नासिक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर ‘रजिस्ट्रेशन’ लिंक को चुने।
- इसके बाद अपने डिटेल्स भरकर निर्धारित शुल्क की पेमेंट कर दें।
- इसके बाद अपने फोटो एवं सिग्नेचर को भी अपलोड कर दें।
- ये सभी कुछ कर लेने के बाद अपन “Submit” बटन दबाकर अपना फॉर्म जमा करें।
पदों का वेतनमान
- सुपरवाइजर – 27,600 – 95,910 रुपए
- आर्टिस्ट – 23,910 – 85,570 रुपए
- सचिवालय सहायक – 23,910 – 85,570 रुपए
- जुनियर टेक्नीशियन – 18,780 – 67,390 रुपए
भर्ती की चयन प्रक्रिया
इन पोस्टो पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एक ऑनलाइन लिखित टेस्ट के माध्यम से चुना जायेगा। और सचिवालय में सहायक पोस्टो पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के साथ स्टेनोग्राफी के टेस्ट भी देने होंगे।
- लिखित परीक्षा
- मेरिट सूची
एनएलसी इंडिया लिमिटेड में 877 पोस्टो पर भर्तियां
एनएलसी (नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन) इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस एवं नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की 877 पोस्टो पर भर्ती हेतु नोटिस जारी किया है। जो भी उम्मीदवार इन (NLC) पोस्टो के अनुसार योग्यता रखते हो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर सकते है। इन पोस्टो पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है।
पोस्टो के विवरण एवं निर्धारित योग्यताएँ
सभी योग्य उम्मीदवार ध्यान रखे कि ये भर्ती अप्रेंटिस एवं नॉन-इंजीनियरिंग स्नातकों की पोस्टो पर हो रही है। आवेदकों को पोस्टो से सम्बंधित ट्रेड में ITI प्रमाण-पत्र धारक होना होगा। इनके अलावा नॉन-इंजीनियरिंग स्नातकों की पोस्टो के लिए शैक्षिक योग्यताएँ बीकॉम, बीएससी (कंप्यूटर साइंस), बीबीए, बीसीए, बीएससी (जियोलॉजी) इत्यादि चाहिए।
आवेदक के लिए निर्धारित आयुसीमा
इन पोस्टो पर आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 14/ 18 साल एवं अधिकतम 35 साल तय की गई है। अपनी सम्बंधित पोस्ट की आयुसीमा को जानने के लिए सभी आवेदक एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्स देखें।
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करें
इन पोस्टो पर सभी उम्मीदवारो को ऑनलाइन माध्यम से ही अपने आवेदन करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर करना होगा। इस वेबसाइट के होम पेज पर “Careers” लिंक को चुनने के बाद “Trainees & Apprentices” में जाकर (Advt. No. L&DC.03/2023) के नीचे दिए “Apply Online” विकल्प को चुने।
यहाँ पर सबसे पहले तो अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लें और फिर ऑनलाइन आवेदन में सभी डिटेल्स सही प्रकार से दर्ज़ करें। आवेदन पूर्ण होने के बाद इसका एक प्रिंटआउट भविष्य के लिए जरूर रखे।