इंडियन रेलवे में टीचर की सीधी भर्ती और ICMR NIE में टेक्निकल असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती

 रेलवे में PGT, PRT शिक्षक बनने का सुनहरा मौका

इंडियन रेलवे की तरफ से सरकारी टीचर के पदों पर नौकरी का मौका दिया जा रहा है। इस नोटिस के अंतर्गत चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) की ओर से टीचर्स की पोस्ट के लिए आवेदन माँगे गए है। सभी इच्छुक एवं योग्यता रखने वाले उम्मीदवार साक्षात्कार के ललिए आ सकते है।

इन पदों पर भर्ती से जुडी डिटेल्स पाने के लिए इंडियन रेलवे सीएलडब्ल्यू की ऑफिसियल वेबसाइट clw.indianrailways.gov.in पर नोटिस देखें। इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे में 20 पोस्टो पर भर्ती होगी। जो भी अभ्यर्थी इन पोस्टो के लिए उपर्युक्त योग्यताएँ रखते हो वे पदों के लिए तय योग्यताएँ, चुनाव प्रक्रिया एवं दूसरी जरुरी डिटेल्स पढ़ें।

PGT पदों की संख्या एवं विवरण

  • भौतिकी – 2 पद
  • बंगाली – 1 पद
  • राजनीति विज्ञान – 1 पद
  • अंग्रेजी – 2 पद
  • हिंदी – 3 पद
  • इतिहास – 2 पद
  • गणित – 1 पद
  • इको – 2 पद
  • कॉमर्स – 1 पद
  • फिजिकल एजुकेशन – 2 पद
  • PRT/कंप्यूटर शिक्षा – 3 पद

भर्ती से जुडी जरूरी तारीखे

पीजीटी एवं पीआरटी हेतु इंटरव्यू को 22, 23 एवं 24 नवंबर के दिन प्रातः 11 बजे से प्रशासनिक मीटिंग कमरे GM ऑफिस CLW/ चित्तरंजन में लिया जाना है।

भर्ती में निर्धारित योग्यताएँ एवं आयुसीमा

उम्मीदवार जिस भी पोस्ट के लिए योग्य हो इस विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंक में पोस्ट ग्रेजुएट (मास्टर्स) की डिग्री कर चुका हो। इन पदों पर अधिकतम 65 साल आयुसीमा तय की गई है।

पदों की चुनाव प्रक्रिया

सभी उम्मीदवारो को एक इंटरव्यू एवं चिकित्सीय परीक्षण देना होगा। अंशकालीन अध्यापक को कॉन्ट्रैक्ट में सम्मिलित होने से पूर्व एक चिकित्सीय परीक्षा (मेडिकल स्टैण्डर्ड-CEE-2, C-2) से गुजारा जायेगा। इससे यह तय होगा कि उम्मीदवार को दिया जाने वाल काम के हिसाब से फिटनेस है।

तय मानक चिकित्सीय परीक्षा को पास न कर पाने वाले उम्मीदवार को आगे नहीं भेजा जायेगा। इन सन्दर्भ में अधिक एवं स्पष्ट जानकारी को सीएलडब्ल्यू की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त करना है।

ICMR NIE में टेक्निकल असिस्टेंट सहित 46 विभिन्न पदों पर भर्ती

ICMR NIE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में 47 टेक्निकल असिस्टेंट एवं दूसरी पोस्टो पर भर्ती का नोटिस जारी किया है। जिन भी उम्मीदवारो की योग्यताएँ इन पोस्टो के अनुसार हो वे वेबसाइट पर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी (एनआईई) की तर्ज से यह भर्ती नोटिस जारी हुआ है।

यह भर्ती अभियान 33 टेक्निकल असिस्टेंट एवं 14 प्रयोगशाला परिसर हेतु है और उम्मीदवार को 8 नवंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। पोस्टो पर भर्ती लिखित टेस्ट के अनुसार होगा और सभी अभ्यर्थी आवेदन से पहले योग्यता, चुनाव प्रणाली, आवेदन प्रक्रिया एवं दूसरी जानकारी के लिए डिटेल्स पढ़ लें।

भर्ती के पद एवं रिक्ति संख्या

  • टेक्निकल असिस्टेंट – 33 पोस्ट
  • लैब अटेंडेंट – 14 पोस्ट

निर्धारित शैक्षिक योग्यताएँ

आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक अथवा आईटीआई/ डिप्लोमा उत्तीर्ण होना है।

निर्धारित आयुसीमा

  • टेक्निकल अस्सिटेंट – अधिकतम 30 साल
  • लैब अटैंडैंट – अधिकतम 25 साल।

पदों के लिए तय चुनाव प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चुनाव एक लिखित टेस्ट में उनकी परफॉरमेंस के अनुसार ही होगा। इन पोस्टो पर निम्न स्टेप्स के तहत चुनाव होगा –

  • लिखित टेस्ट
  • प्रमाण-पत्रों का सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

यह भी पढ़ें :- CISF में हेड कॉन्स्टेबल और इंडियन आयल कारपोरेशन में टेक्निकल और अप्रेंटिस पदों पर भर्ती

पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले की आधिकारिक वेबसाइट www.nie.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज “आईसीएमआर एनआईई टीए भर्ती 2023” लिंक को चुने।
  • नए पेज में मिले ऑनलाइन फॉर्म में अपने डिटेल्स सही से भरे।
  • अपने फॉर्म की सभी डिटेल्स चेक करने के बाद सब्मिट करें दें।
  • इसके बाद माँगे जा रहे प्रमाण-पत्रों की कॉपी को अपलोड करें।
  • इस प्रकार से भरे गए फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल लें।

Leave a Comment