इंडियन आर्मी : देश के वह इक्छुक नागरिक जिनका सपना इंडियन आर्मी में भर्ती होना का होता है। अब उनके सपने को पूरा करने के लिए आर्मी में कई पदों के लिए भर्ती निकल चुकी है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इंडियन आर्मी से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप Indian army PDF को डाउनलोड कर सकते है।
इसे भी जानें : Bank Recruitment: IDBI बैंक में निकली 600 पदों पर भर्ती, 30 सितंबर से पहले करें अप्लाई, जानें डीटेल
इंडियन आर्मी में 10वीं पास के लिए आयी
देश का कोई भी इक्छुक नागरिक इंडियन आर्मी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने से पहले भर्ती के नोटिफिकेशन को पढ़ लीजिए। आर्मी के कई पदों पर आवेदन करने के लिए नागरिक का कम से कम 10 वीं पास होना अनिवार्य है। आगे की जानकारी जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।
आवेदन करने की तिथि
- आवेदन करने की तिथि शुरू – 18 सितम्बर 2023
- आवेदन की अंतिम तिथि – 8 अक्टूबर 2023
Indian Army Jobs (आयु सीमा )
उम्मीदवारों को किसी भी पद के लिए आवेदन करने हेतु आयु सीमा 18 से लेकर 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा कई जाति के नागरिकों को छूट दी गई है। OBC वर्ग को 3 साल और SC, ST वर्ग को 5 साल की छूट की गई है।
किन पदों के लिए कितनी भर्ती आई है ?
दक्षिण कमान के मुख्यालय के अनुसार इस भर्ती के लिए कुल 24 रिक्त पदों पर vacancy आई है। जो की इस प्रकार से है –
- एमटीएस (मैसेंजर) -13 पद
- MTS दफ्तरी – 3 पद
- खाने बनाने के लिए – 2 पद
- धोबी – 2 पद
- मजदुर – 3 पद
- MTS माली – 1 पद
चयन प्रक्रिया
सबसे पहले सभी उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी, जो इस परीक्षा में पास हो जायेंगे उनका एक स्किल टेस्ट किया जायेगा। इसमें भी चयन होने के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई जाएगी फिर उन्हें जॉब लेटर भेजा जाएगा।
कैसा होना परीक्षा पैटर्न
सबसे पहले लिखित परीक्षा होनी जिसमे संबंधित पद की आवश्यकता अनुसार और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कक्षा 10 वीं, 12 वीं और ITI स्तर के प्रश्न होंगे। इसके अलावा उन्हें कौशल/व्यावहारिक परीक्षा भी ली जाएगी।
सैलरी
प्रत्येक पद के लिए अलग -अलग सैलरी दी जाएगी जैसे –
- एमटीएस (मैसेंजर) – 7th pay commission के आधार पर 1 लेवल के तहत 18000 – 56900 रुपए तक
- MTS दफ्तरी – 7th pay commission के आधार पर 1 लेवल के तहत 18000 से 56900 रुपए तक
- खाने बनाने – 7th pay commission के आधार पर 2 लेवल के तहत 19000 से 63200 रुपए तक
- धोबी – 7th pay commission के आधार पर 1 लेवल के तहत 18000 से 56900 रुपए तक
- मजदुर – 7th pay commission के आधार पर 1 लेवल के तहत 18000 से 56900 रुपए तक
- MTS माली – 7th pay commission के आधार पर 1 लेवल के तहत 18000 से 56900 रुपए तक
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर Sign up के ऑप्शन पर जाएं।
- अब आपके सामने नया रेजिस्टशन करने का पेज ओपन हो जाएगा। जहां पर अपनी सभी जानकारी भरने के बाद register ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- अब होम पेज पर login के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- यहाँ पर यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करने के बाद लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जहां पर अपनी जरुरी जानकारी दर्ज कर लें।