Ration Card Update: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, रद्द होंगे लाखों राशन कार्ड, तैयार हो गई पूरी लिस्ट
राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, केंद्र सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक देश में लाखों राशन कार्ड रद्द किए जाने वाले हैं, चलिए जानते हैं किनके राशन कार्ड रद्द किए जाएँगे।

Ration Card Cancellation: देश के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर जारी की गई है, जिसे लेकर सरकार की और से मिली जानकारी के मुताबिक, देशभर में लाखों लोगों के राशन कार्ड को कैंसिल किया जाएगा। अगर आप भी राशन कार्डधारक हैं तो जल्द ही आपका राशन कार्ड भी रद्द होने वाला है और अब देश के लाखों लोगों को फ्री राशन की सुविधा नहीं मिलेगी। सरकार की तरफ से राशन कार्ड रद्द होने को लेकर जारी सूचना के अनुसार कितने और किन राशन कार्डहोल्डर्स के राशन कार्ड रद्द किए जाएँगे चलिए जानते हैं पूरी जानकारी।
इतने राशन कार्ड होंगे रद्द
राशन कार्ड को लेकर सरकार ने बताया की देश में करीब 10 लाख लोग फर्जी तरीके से फ्री राशन वाली सुविधा का फायदा ले रहे हैं, इन सभी लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएँगे। यह राशन कार्ड धारक सरकार की तरफ से मिल रही सुविधा का गलत तरीके से फायदा उठा रहे थे, जिसके बाद 10 लाख लोगों के राशन कार्ड को चिह्नित कर इनकी लिस्ट तैयार की गई है। इन राशन कार्ड को जल्द ही रद्द किया जाएगा।
80 करोड़ कार्डधारकों को मिल रहा फ्री राशन
बता दें देशभर में इस समय करीब 80 लाख लोग फ्री राशन की सुविधा का फायदा ले रहे हैं। ऐसे में जिन भी लोगों का कार्ड फर्जी मिला है, उन लोगों से सरकार की तरफ से वसूली की जाएगी, जिसके बाद से अपात्र राशनकार्ड धारकों को फ्री गेहूं, चांवल और चने आदि वस्तुएँ नहीं मिलेगी। सरकार ने बताया की जो भी अपात्र लोग हैं, उनकी पूरी लिस्ट डीलर के पास भेज दी जाएगी। इसके बाद में डीलर इन लोगों को राशन नहीं देंगे, डीलर नाम चिह्नित कर ऐसे कार्डधारकों की रिपोर्ट जिला मुख्यालयों को भेजेंगे, जिसके बाद इनके राशन कार्ड भी रद्द कर दिए जाएँगे।
जाने किन लोगों के होंगे राशन कार्ड रद्द
राशन कार्ड को लेकर NFSA से मिली जानकारी के मुताबिक, जो भी कोई राशन कार्ड धारक जिनके पास 10 बीघा से ज्यादा जमीन है या वह इनकम टेक्स भरते हैं उन लोगों के नाम राशन कार्ड लिस्ट से काट दिए जाएँगे। ऐसे लोगों को भविष्य में फ्री राशन की सुविधा नहीं मिलेगी, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो फ्री राशन लेकर व्यापार करते हैं, इन लोगों के भी राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा।