न्यूज़

Ration Card Update: दिवाली से पहले सरकार ने लिया बड़ा फैसला, फ्री राशन लेने वालों को अब ये सामान भी मिलेगा मुफ्त!

Ration Card Update: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके मताबिक पीएमजीकेएवाई के लाभार्थियों को फ्री राशन मिलना शुरू हो गया है। पीएमजीकेएवाई के तहत फ्री राशन का लाभ लेने वाले राशन कार्ड धारक दिवाली से पहले केंद्र और राज्य सरकार की और से दिए गए निर्देशों के मुताबिक, अब से फ्री राशन ले सकते हैं, इस समय लाभार्थियों को अगस्त महीने का राशन बांटा जा रहा है। इसके अलावा अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को जुलाई, अगस्त और सितंबर को तीन किलो चीनी 18 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बांटी जा रही है, तो आप दिवाली से पहले फ्री राशन के साथ सस्ते में चीनी भी ले सकेंगे।

31 अक्टूबर तक मिलेगा फ्री राशन

आपको बता दें दिवाली से पहले राशनकार्ड धारकों को फ्री राशन की सुविधा दी जा रही है। यूपी में फ्री राशन वित्तरण 20 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो गया है और यह 31 अक्टूबर, 2022 तक दिया जाएगा, यानी राशन कार्ड धारक इस बीच फ्री राशन ले सकते हैं। इस संबंध में यूपी के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

कार्डधारकों को प्रति यूनिट मिलेगा चाँवल

राशनकार्ड धारकों के लिए जारी दिशा-निर्देश के अनुसार अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे से मिली जानकारी के मुताबिक, राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के प्रति यूनिट चाँवल प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी इसके साथ ही चीनी का भी फायदा मिलेगा।

Sukanya Samriddhi Yojana: दिवाली के तोहफे के रूप में बेटी के लिए बचाएँ रोजाना 416 रूपये, 21 साल में आपकी लाड़ली के खाते में आएंगे 65 लाख

महाराष्ट्र सरकार भी दे रही खास सुविधा

इसके अलावा दिवाली के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के राशनकार्ड धारकों को दिवाली त्यौहार के लिए 100 रूपये में किराने का सामान देने का फैसला किया। इस सौ रूपये के पैकेज में एक किलो रवा (सूजी), मूंगफली, खाद्य तेल और पीली दाल होगी।

मंत्रिमंडल के बयान में कहा गया है की राज्य में ऐसे 1.70 करोड़ परिवार या सात करोड़ लोग हैं, जिनके पास राशनकार्ड की सुविधा है वह सभी लोग राज्य सरकार द्वारा संचालित राशन की दुकानों में खाद्यान्न खरीदने के पात्र है।

केंद्र सरकार ने बढ़ाई फ्री राशन की व्यवस्था

राज्य सरकारों की तरह केंद्र सरकार ने भी दिसंबर तक फ्री राशन देने की सुविधा को बढ़ा दिया है, आपको बता केंद्र के अलावा राज्य सरकार कार्डधारकों को बड़ा फायदा दे रहा है। कोरोना काल में सरकार की और से यह सुविधा शुरू की गई थी, जिससे कोई भी जरूरतमंद कार्डधारक इस सुविधा का फायदा उठाने से वंचित ना रह जाए और कोरोना के दौर में किसी भी परिवार को खाने की समस्या से न जूझना पड़े।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते