देश का ‘नेशनल क्रश’ कही जानी वाली रश्मिका मंदाना सोशल मिडिया पर अपनी सादगी और क्यूट सी स्माइल देकर लोगो में छाई रही हैं। यह अभिनेत्री (Rashmika Mandanna) अपने सादगी भरे लुक्स में भी बहुत आकर्षक लगी है। इस साल का विंटर सीजन बस शुरू ही होने वाला है। तो बहुत से लोग स्टाइल और कम्फर्ट का सही ख्याल रखने में रश्मिका से फैशन टिप्स ले सकते है।
सर्दियाँ आने वाली है और इसमें कैसे कपड़े पहने जाए इसके लिए थोड़ा सीरियस होना पड़ता है। इस ठंड के सीजन में कम्फर्ट और कई दूसरी चीजों को ध्यान में रखकर आउटफिट्स वियर करने की एडवाइस मिलती है। क्या आप जानते हैं कि बला की खूबसूरत रश्मिका विंटर लुक्स (Rashmika Winter Looks) में भी छाई रहती हैं।
सर्दियों के लिए रश्मिका के फैशन टिप्स
यहाँ आपको रश्मिका मंदाना के कुछ ऐसे विंटर लुक्स या आउटफिट्स जानने को मिलेंगे जिसको कोई भी एडॉप्ट कर सकती है. रश्मिका का फैशन सेंस कॉपी करना आसान है क्योंकि वह सिंपल लुक में भी बेतरीन नजर आती हैं।
रश्मिका का फैशन सेंस
‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना अपनी सिम्पलिसिटी एवं प्यारी सी स्माइल को लेकर लोकप्रिय है। इस बात का मुख्य कारण है उनकी बेहतरीन फैशन सेंस की समझ। ‘पुष्पा फेम’ रश्मिका की खासियत है कि वे अपने कॉमन से लुक में भी काफी अट्रैक्टिव आकर्षक नजर आती हैं। उनकी यही फैशन सेंस से सभी को सादगी में भी स्टाइल दिखती है।
रश्मिका का विंटर लुक
बीते दिनों में ही रश्मिका ने अपनी कुछ फोटोज को शेयर किया है जिसमें वे लॉन्ग जैकेट और जींस पहले दिखती है। साथ ही में वे अपने गले में मफलर और खुले बालों वाले सिंपल लुक में बहुत अच्छी लगती हैं।
उनकी यह मरून कलर की जैकेट रश्मिका पर काफी सूट भी कर रही है। यदि अन्य गर्ल्स भी विंटर में ट्रैवलिंग की प्लानिंग कर रही हो तो ‘नेशनल क्रश’ के इस ऑउटफिट से प्रेरणा ले सकती हैं।
पीच कलर लुक
रश्मिका को उनकी हर एक ड्रेस में अच्छा देखा जाता है और इस अभिनेत्री पर उनका यह विंटर लुक काफी शानदार भी रहा है। यहाँ रश्मिका को पीच कलर का टॉप पहले देखा जाता है और यह डेनिम जींस के साथ जोड़ी जमाता है।
इसके बाद अपने सन ग्लास और खुले बालो के साथ लाइट मेकअप करके रश्मिका ने अपने लुक्स (peach color look) को पूणर्ता दी है। रश्मिका का यह आउटफिट उनको स्टाइल और कम्फर्ट दोनों दे रहा हैं।
बेहद खूबसूरत हैं रश्मिका
अपने इस खास लुक में रश्मिका को डार्क ग्रे कलर कोट, ब्राउन कलर शर्ट और पैंट के साथ देखा जा रहा है। उन्होंने पोनी हेयर स्टाइल भी रखा है और साथ में वे नाव की सवारी का लुप्त भी लेती दिखती है।
सर्दी के दिनों में ट्रैवलिंग करने पर आप भी रश्मिका की तरह का आउटफिट ले सकते हो। जिन भी युवतियों को स्टाइल और कम्फर्ट की जरुरत हो तो वे रश्मिका के इस सिंपल लुक को जरूर ट्राई करें।

फैशन के साथ कम्फर्ट का ख्याल
ध्यान रखे कि सर्दी के सीजन में में फैशन ट्रेंड के साथ कम्फर्ट का भी महत्व दें। बहुत सारी लेडीज स्टाइल को पाने में फैशन में गलती कर देते हैं जोकि उनके लिए मुसीबत की वजह बन सकता है। ऐसे मिस्टेक्स से बचते हुए अपने आप को रश्मिका के जैसा स्टाइल और कम्फर्ट में बैलेंस करें।
यह भी पढ़ें :- फ्री वीडियो डाउनलोड करके Instagram पर अपने Followers बढ़ाए
रश्मिका मंदाना के सभी विंटर लुक्स हमको बताते है कि सिम्पलिसिटी में भी हम बहुत अट्रैक्टिव लग सकते हो। अब आप भी ‘नेशनल क्रश’ से प्रेरित होकर एक विंटर वार्ड्रोब बनाए जोकि इस बार के सीजन तक स्टाइलिश और कम्फर्टेबल रख सके।