किसके प्यार के लिए राखी सावंत कुछ भी कर सकती हैं जाने

राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं राखी सावंत बेधड़क अपने बयान देती है और उन्हीं की वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं, क्योंकि इनके ब्यान हमेशा बेबुनियादी और अजीबोगरीब होते हैं अब एक बार फिर से सुर्खियों में बने रहने की यह एक नई वजह है, राखी सावंत हाल ही में दिया एक नया बयान
राखी सावंत करियर की शुरुआत

किसी भी फिल्म निर्माता और निर्देशक की फिल्म ऑफर नहीं हुई है, फिल्मों में राखी सावंत का करियर ना के बराबर है अभी तक, लेकिन कुछ समय पहले ये कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 15 में नजर आई थी शुरुआत में राखी सावंत चर्चा में अपने शो ‘राखी का स्वयंवर’ के बाद रही थी उसके बाद कुछ समय पहले राखी अपने पति रितेश के साथ तलाक के कारण चर्चा में आई और अब कुछ समय बाद फिर से राखी सावंत के प्यार में पड़ने की खबरें फैलती जा रही हैं। राखी सावंत हाल ही में अपनी सगाई की अंगूठी को प्लॉट करते हुए नजर आई।
राखी सावंत का इंटरव्यू
हाल ही में राखी सावंत ने ब्लैक कलर की साड़ी पहन अपनी दोस्त उर्फ जावेद की पार्टी में शिरकत की थी और वहा पर उन्होनें अपनी सगाई की अंगुठी पैपराजी को दिखाई थी

भविष्य की योजना
कुछ समय पहले राखी ने आदिल के लिए अपने प्यार का इज़हार किया था और साथ ही राखी ने कहा की आदिल के साथ उन अपने फ्यूचर को प्लान किया है और सूत्रों से पता चला है की राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है की वह आदिल के प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर सकती है
यह भी देखें :- जानिए कौन है राखी का करोड़पति बॉयफ्रेंड जिसने दी राखी को दुबई में घर और कार