जॉब्स

Rajasthan Vidya Sambal Yojana: राजस्थान में गेस्ट फैकल्टी टीचर्स के 9300 पद पर होगी भर्ती, आज से आवेदन शुरू, जाने पूरी डिटेल

राजस्थान अभियार्थी गेस्ट फैकल्टी के पद पर भर्ती के लिए विद्या सम्बल योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इस भर्ती के माध्यम से राज्य के सभी विद्यालयों में कुल 93000 गेस्ट फैकल्टी पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए अभियार्थी 4 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Guest Faculty Recruitment 2022: राजस्थान में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। राजस्थान सरकार ने शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा कदम उठाया है, राजस्थान सरकार के प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत राज्यों के विभिन्न जिलों के शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। विद्या सम्बल योजना के तहत अभियार्थी गेस्ट फैकेल्टी के पद के लिए 4 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य अभियार्थी को आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।

राजस्थान गेस्ट फैकल्टी टीचर्स भर्ती

राजस्थान गेस्ट टीचर भर्ती के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग की और से 20 अक्टूबर, 2022 को जारी विज्ञापन के अनुसार, राजस्थान विद्या सम्बल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी की भर्ती रिक्त पदों के सापेक्ष मानदेय आधारित होगी, जिसके लिए अभियार्थी 4 नवंबर तक संबंधित जिले और क्षेत्र से संबंधित विद्यालय में जमा कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से, राज्य के सभी विद्यालयों में कुल 93000 गेस्ट फैकल्टी पदों पर भर्ती होनी है। विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए लेक्चरर, सीनियर टीचर, लेवल 1 टीचर, लेवल 2 टीचर, लैब असिस्टेंट और फिजिकल एजुकेशन टीचर के तौर पर गेस्ट फैकल्टी की भर्ती होगी।

Rajasthan गेस्ट फैकल्टी जाने कितना मिलेगा मानदेय

राजस्थान गेस्ट फैकल्टी भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को उनके पद अनुसार मानदेय दिया जाएगा, जिसमे लेवल 1 टीचर, लेवल 2 टीचर, लैब असिस्टेंट और फिजिकल एजुकेशन टीचर को 300 रूपये प्रति घंटा 21 हजार रूपये अधिकतम मासिक मानदेय दिया जाएगा। वहीं सीनियर टीचर जो कक्षा 9 और 10 को पढ़ाएंगे, उन्हें 350 रूपये प्रति घंटा एवं 25 हजार रूपये अधिकतम मासिक मानदेय दिया जाएगा, इसके अलावा प्राध्यापक, जो कक्षा 11 व 12 के छात्रों पढ़ाएंगे, उन्हें 400 रूपये प्रति घंटा एवं 30 हजार रूपये अधिकतम मासिक मानदेय दिया जाएगा।

IOCL Recruitment 2022: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, ये रही पूरी डिटेल

  • आपको बता दें विद्यालयों द्वारा प्राप्त आवेदनों की सूची 5 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी।
  • इसके बाद मेरिट लिस्ट 7 नवंबर को जारी की जाएगी, जिस पर 9 नवंबर तक आपत्तियों दर्ज की जा सकेगी।
  • अब आवेदनों और दस्तावेजों की जांच स्कूल द्वारा की जाएगी, जिसके बाद अस्थाई प्रेफरेंस लिस्ट जारी की जाएगी।
  • 9 नवंबर तक अस्थाई प्रेफरेंस लिस्ट पर अपनी आपत्ति मांगे के बाद 10 नवंबर को अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी।
  • इसके बाद 11 नवंबर को डॉक्यूमेंट्स की जांच करने के बाद 12 नवंबर को चयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी किए जाएँगे और 19 नवंबर तक उन्हें कार्य ग्रहण करना होगा।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
Sports News: नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की क़िस्त Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल! सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप