Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana : आवेदन शुरू, छात्र ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

देश में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा की बढ़ती माँग को देखते हुए राजस्थान सरकार ने अपने प्रदेश के छात्रों के लिए निःशुल्क लैपटॉप वितरण स्कीम को शुरू किया है। Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana का मूल उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के लिए सहायता देना है। लैपटॉप के माध्यम से सभी छात्र अपनी पढ़ाई को बिना किसी रूकावट के अच्छे से कर सकेंगे। राज्य के बहुत से छात्र ऐसे है जो अपनी आगे की पढ़ाई करने की इच्छा रखते है, उनके लिए यह योजना बहुत आवश्यक है।

आज के दौर को डिजिटल युग माना जाता है इस समय बिना कंप्यूटर ज्ञान के किसी भी कार्य को करना असम्भव जैसा होता जा रहा है। इस कारण से नयी जेनेरशन के लिए कंप्यूटर ज्ञान बहुत जरुरी हो चुका है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने निशुल्क लैपटॉप योजना को तैयार करवाया है। इससे प्रदेश में पद रहे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा (Higher education) मिल सके। योजना के माध्यम से सभी छात्रों को बिना पैसो लिए फ्री लैपटॉप दिया जायेगा। इन उम्मीदवार छात्रों की लिस्ट कॉलेज/ विद्यालय के माध्यम से जिलेवार भेजी जानी है।

राजस्थान मुफ्त लैपटॉप योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक छात्र प्रदेश का निवासी हो, यानी उसके पास राजस्थान का आवासीय प्रमाण-पत्र हो।
  • जो छात्र प्रदेश में आठवीं, नवीं, दसवीं क्लास में अध्ययन कर रहे है अथवा उत्तीर्ण हो चुके है।
  • छात्र के अंतिम कक्षा की परीक्षा में 75% अंक आये हो।
  • उम्मीदवार छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख से कम होनी चाहिए, यानी उनका परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला हो।
  • छात्र के माता-पिता किसी सरकारी नौकरी पर ना हो।

राजस्थान निःशुल्क लैपटॉप आवेदन प्रक्रिया की जानकारी

जो भी छात्र इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की तैयार कर रहे है वो नीचे बताये जा रहे प्रमाण-पत्रों की उपलब्धता को सुनिश्चित कर लें –

  • छात्र का आधार कार्ड
  • पता प्रमाण पत्र
  • वार्षिक पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • विद्यालय की अंक तालिक (Marksheet)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो

राजस्थान निःशुल्क लैपटॉप आवेदन प्रक्रिया की जानकारी

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ को ओपन कर लें।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर “Rajasthan Mukhyamantri Laptop Vitran Yojana 2022 Apply” लिंक के बटन को चुनना है।
  • अगले विंडो पेज पर आपको योजना का आवेदन प्रपत्र मिलेगा, इसको ध्यान से भरें।
  • योजना का आवेदन प्रपत्र भर लेने के बाद आपको जरुरी प्रमाण पत्र भी अपलोड करने होंगे।
  • यह सभी ठीक से कर लेने के बाद “सब्मिट” बटन को दबा दें।
  • भविष्य के लिए इस आवेदन का प्रिंट आउट जरूर रख लें।

यह भी पढ़ें :- महिला निधि योजना : सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की नई योजना, 48 घंटों में मिलेगा 40 हजार रूपये लोन

लैपटॉप योजना में लाभार्थी सूची 2022 को देखना

राजस्थान फ्री लैपटॉप स्कीम में जिन छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है और वे अपना नाम लाभार्थी सूची में देखना चाहते है तो योजना के ऑनलाइन वेबपोर्टल में घर बैठे ही अपना नाम देख सकते है। सरकार ने इस योजना की प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया है। योजना के अंतर्गत केवल सूची में आने वाले विद्यार्थियों को ही मिलेगा। अपना नाम सूची में देखने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें –

  • सबसे पहले छात्र योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची” विकल्प को चुन लें।
  • आपको नयी विंडो पेज में अपनी मांगी जा रही जानकारियों को भरना होगा।
  • असभ्य जानकारियों को सही प्रकार से भर लेने के बाद “Search” बटन दबा दें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर जिलेवार सूची मिलेगी, इस लिस्ट में अपना नाम खोज लें।

योजना के लाभ

  • योजना के लाभार्थी छात्र को निःशुल्क लैपटॉप दिया जा रहा है।
  • यह योजना प्रदेश के महिला और पुरुष दोनों विद्यार्थियों को लाभार्थी बनाती है।
  • प्रदेश के निर्धन एवं वंचित परिवार के छात्रों को फ्री लैपटॉप देकर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
  • इन लाभार्थियों के माध्यम से प्रदेश के अन्य बच्चे भी पढ़ाई में रुचि लेंगे।

योजना में मिलने वाले लैपटॉप की विशेषताएँ

कंपनी का नामHP
ऑपरेटिंग सिस्टमWindow & Linux
प्रोसेसर64-बिट मल्टी कोर X86 इंटेल पेंटियम या इसके जैसा AMD प्रोसेसर
रैम मेमोरी 2GB DDR 1333 MHz रैम
स्क्रीन डिस्प्ले14 LED हाई डेफिनिशन (HD) 1366×768 रेसोलुशन
हार्ड डिस्क500GB SATA 5400 RPM
अन्य जानकारीइंटीग्रेटेड ग्राफिक कार्ड, Wireless 802.11 q/b/g , ब्लूटूथ, कीबोर्ड टच पैड के साथ, रीड एंड राइट डीवीडी .

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।