राजस्थान विधानसभा इलेक्शन में अंदरूनी कलह की खबरों से घिरी कॉंग्रेस ने अपनी दूसरी उम्मीदवार लिस्ट को घोषित किया है। इस सूची में कुछ बड़े प्रत्याशियों के नामो के साथ कुल 43 नाम है। लिस्ट को देखें तो इसमें सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) के करीबी प्रमोद जैन भाया को भी अंता सीट से मौका मिल गया है।
कुछ बड़े नामो की लिस्ट में डीग से विश्वेश सिंह, केकरी से रघु शर्मा एवं सिविल लाइंस सेट से प्रताप सिंह खाचरियावास आदि के नाम शामिल है। कांग्रेस के भूतपूर्व मुख्य सचिवनिरंजन आर्य को भी सोजत से मौका मिल गया है।
कुछ ऐसे भी नेता है जोकि राज्य सरकार में मंत्री है और फिर से टिकट मिल रहा है। ये है – गोविन्द राम मेघवाल, डॉ. बीड़ी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, विश्वेन्द्र सिंह, प्रमादी लाला मीणा, उदय लाल, प्रमुद जैन भाया, शकुंतला रावत, रामलाला जाट एवं सुखराम विश्नोई।
इससे पहले जारी की गई प्रथम सूची में कांग्रेस ने 33 नेताओ के नाम जारी किये थे। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटसार एवं स्पीकर सीपी जोशी अदि नाम रहे थे। पार्टी अभी तक 200 सीटों में से 76 सीट के प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।
लिस्ट की ये विशेषताएँ है
- इस लिस्ट में राज्य सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य को सोजत से मौका मिलाहै। इसी सीट पर उनकी पत्नी भी साल 2013 में उम्मीदवार बन चुकी है किन्तु वे जीत नहीं पाई थी।
- इस बार भूतपूर्व सांसद एवं CWC अस्थाई सदस्य रहे रघुवीर मीणा को भी मौका मिल गया है।
- लिस्ट में इस समय के सभी नाम शामिल है।
- संयम लोढ़ा जोकि सिरोही से निर्दलीय नेता रहे है वे भी एक दिन पूर्व ही कॉंग्रेस से जुड़कर चुनाव लड़ रहे है।
- लिस्ट में काफी प्रत्याशी गहलोत सरकार के पक्षधर है।
- इस बार जो निर्दलीय कॉंग्रेस से लड़ रहे है वे पिछली बार पायलट (Sachin Pilot) के समर्थको से जीते थे। मतलब इस बार की लिस्ट में पायलट के पक्षधर नेताओं के नाम कम हुए है।
- रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी को भी नोखा से मौका मिल रहा है।
राहुल-मोदी जुड़वाँ भाई – औवेसी
एआईएमआईएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन औवेसी भी राजस्थान विधानसभा इलेक्शन में अपनी सम्भावनाएँ तलाशने निकल पड़े है। वे बहुत सी जनसंख्या करते हुए जनता के बीच अपनी बात रख रहे है। औवेसी अपने भाषणों में विरोधी दलों पर जमकर हमले कर रहे है।
रविवार को भी औवेसी जयपुर पहुँचकर विभिन्न जगहों पर लोगो से मिले और इसके बाद एक बड़ी जनसभा में अपने कार्यकर्ताओं सहित जनता को सम्बोधन दिया। यहाँ पर बीजेपी और कॉंग्रेस पर निशाना साधने के प्रयास करते रहे। वे काँग्रेस पर दलित एवं मुस्लिमो की उपेक्षा की बात कह रहे है और वे राहुल और मोदी को जुड़वाँ भाई भी कह गए।
कांग्रेस के 21 प्रत्याशियों के सामने बीजेपी नहीं
कांग्रेस की इस लिस्ट में 21 ऐसे उम्मीदवार भी है जिनके विपरीत बीजेपी के उम्मीदवार अभी तक निश्चित नहीं हो सके है। इनमे से प्रमुख नाम है सादुलशहर, करणपुरा, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, खाजूवाला, नोखा, सरदार शहर आदि प्रमुख है। वही बस्ती की सीट से बीजेपी की ओर से भूतपूर्व IAS चंद्रमोहन मीना भी उम्मीदवार बने है जिनके सामने भूतपूर्व IPS लक्ष्मण मीना कॉंग्रेस से खड़े है।
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची। pic.twitter.com/NKPoQg0KPi
— Congress (@INCIndia) October 22, 2023
यह भी पढ़ें :- राजस्थान चुनाव में बीजेपी सीईसी मीटिंग में 84 उम्मीदवारों के नाम फाइनल, आज आ सकती है दूसरी लिस्ट
3 नए उम्मीदवार को मौका
इस बात कॉंग्रेस की लिस्ट में 3 नए उम्मीदवार भी नजर आ रहे है जिनके नाम है – सोजत से निरंजन आर्य, नोखा से पूर्व विपक्षी नेता रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी एवं रामगढ से सफिया जुबेर खान के पति जुबेर खान।