शुक्रवार की रात को पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में राजस्थान विधानसभा चुनाव में 80 सीटों के उम्मीदवार चुन लिए गए है। अब उम्मीदवारो की लिस्ट को किसी भी समय पर घोषित कर सकते है।
खबरों के अनुसार बीजेपी की राजस्थान कोर कमेटी की तरफ से मीटिंग के आयोजन के उपरान्त ही 159 सीटों पर प्रत्याशी लिस्ट को राजस्थान अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) वार्ता आ करके रखा था। इस लिस्ट में से ही 80 उम्मीदवारो पर काफी चिंतन के बाद नाम फाइनल हुए है।
80 उम्मीदवारो की लिस्ट 70 नामों पर पूरी सहमति हुई है जबकि 10 नामो पर अभी आंशिक सहमति ही बन पाई है। इस बार 10 ऐसे नाम है जोकि पिछली बार टिकट मिलने के बाद भी अब सर्वे में कमजोर इमेज वाले है। राजस्थान की इस लिस्ट पर वार्ता होने के बाद तेलंगाना की लिस्ट पर भी काफी चिंतन हुआ है।
इस बार दिग्गज उम्मीदवार होंगे
खबरों के अनुसार इस मीटिंग में भूतपूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) समेत कैबिनेट मिनिस्टर एवं सांसदों से सम्बंधित सीटों पर फैसला किया है। इसके बाद राजस्थान चुनाव को लेकर दूसरी एवं तीसरी लिस्ट भी आने वाली है। इसी लिस्ट में पूर्व सीएम, कैबिनेट मिनिस्टर एवं अन्य सांसदों के नाम स्पष्ट होंगे। बीजेपी की तरफ से प्रदेश के 200 में 41 प्रत्याशी लिस्ट आ चुकी है।
‘D’ श्रेणी के 8 नए प्रत्याशी होंगे
इस बार के विधानसभा इलेक्शन में भाजपा ने 200 सीटों पर 19 सीट पर ‘D’ श्रेणी की मान्यता दी है। इन सीटों को पार्टी ने कमजोर रूप से अंकित किया है। पहले से ही पार्टी ने पहली वाली सूची में ‘D’ श्रेणी की 19 में से 11 सीट को लेकर अपने प्रत्याशी तय कर दिए है। अब सिर्फ 8 सीटों के लिए प्रत्याशी की घोषणा होनी रहती है।
अब खबरे है कि इन बची 8 सीटों पर ही पार्टी ने नए उम्मीदवारो को मौका देने का चांस लेने का मन बना लिया है। पूर्व में भी भाजपा ने 11 सीट को लेकर अधिकांश नए उम्मीदवार ही उतारे थे।
चुनाव लड़ने वाले सभी सीएम पद के योग्य
राजस्थान के लिए बीजेपी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर एक सूत्र ने बताया है कि इस बार के इलेक्शन में उतरने वाले सभी उम्मीदवार मुख्यमंत्री पद के लायक है। बीजेपी ने 1 अक्टूबर को प्रदेश की 41 सीट पर अपने उम्मीदवारो की लिस्ट घोषित की थी।
अब शुक्रवार को बची सीटों पर उम्मीदवारो की लिस्ट तैयार करने को ही शुक्रवार की मीटिंग हुई है। मीटिंग में पीएम मोदी के साथ पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित CEC सदस्य रहे।
मोदी का जोर सामूहिक नेतृत्व पर
पीएम नरेंद्र मोदी भी इस मीटिंग का हिस्सा रहे है और उन्होंने एमपी के उम्मीदवारो को भी विशेष बात कही है और वे (Narendra Modi) सामूहिक नेतृत्व पर काम करने पर ध्यान केंद्रित करें। मीटिंग में उपस्थित सूत्र बताते है कि पीएम से साफ़ शब्दों में कह दिया है कि पार्टीसे बड़ा कोई व्यक्ति नहीं है। हमे पार्टी को लेकर समर्पित कार्यकर्ताओं के रूप में इलेक्शन जीतना है।
पीएम मोदी ने केंद्र के नेतृत्व एवं राज्य की इकाई मध्य अच्छे तालमेल को लेकर प्रशंसा की है और अचूक इलेक्शन की रणनीति को जमीनी स्तर पर लाने पर बल दिया है।

यह भी पढ़ें :- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कॉंग्रेस में ‘आल इज नॉट वेल’, गहलोत और पायलट के तनातनी जारी है
इलेक्शन कमीशन ने जानकारी दी है कि इस साल 5 खास प्रदेशों में 7 से 30 नवम्बे तक इलेक्शन होने है और इन इलेक्शन के परिणाम 3 दिसंबर के दिन जारी कर दिए जायेंगे। राजस्थान में भी 200 सीट के लिए एक बार में ही 25 नवंबर में इलेक्शन होंगे वाले है।