स्पोर्ट्स

Asia Cup 2023: कल भारत-पकिस्तान के बीच महामुकाबला में बारिश की सम्भावना, एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी

IND vs PAK Head to Head : भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 4 सालों के बाद वनडे मैच खेलने एशिया कप में उतर रही है। इस महामुकाबले की तैयारियों के बीच में बारिश का खलल पड़ने की खबरे आ रही है।

एशिया कप की शुरुआत में पाकिस्तान की टीम ने नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से दी है। अब सभी का ध्यान 2 सितम्बर में होने वाले बड़े घमासान भारत-पाकिस्तान मैच पर है। 2 सितम्बर (शनिवार) के दिन ही भारत एशिया की बेहतरीन टीम के टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत करेगी।

किन्तु सभी के बीच बेताबी का कारण बने इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। 2 सितम्बर के महामुकाबले में मौसम को लेकर फोरकास्ट हुए है और इससे जुडी खबर खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट प्रसंशको को भी निराश कर रही है।मैच के दौरान बारिश आने की 70 फ़ीसदी अनुमान है। जब मैच भारत के समय में दोपहर 3 बजे शुरू होगा तो उस समय आसमान पर बादल छाए रहेंगे।

इस बात के पूरे अनुमान है कि जब 2 सितम्बर को भारतीय टीम Asia Cup में अपना अभियान शुरू करेगी तो खिलाडियों की जर्सी के भीग जाने के पूरे अनुमान है। भारत और पाकिस्तानी टीम के बीच श्रीलंका के पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट का महामुकाबला होना है।

मौषम विभाग के मुताबिक, इस भारत और पाकिस्तान के कैंडी में होने वाले मैच में बिजली गरजने और बारिश होने की काफी सम्भावनाएँ है। और यहाँ के टेम्प्रेचर की बात करें तो यह 22 से 27 डिग्री सेंटीग्रेट रहने के अनुमान है।

4 सालों बाद भारत और पाकिस्तान वनडे मैच

2 सितम्बर के दिन कैंडी में होने वाले महामुकाबले में भारतीय कर पाकिस्तान की टीमें पूरे 4 वर्षों के बाद आमने सामने होने वाली है। इससे पहले दोनों टीमों ने मेनचेस्टर (इंग्लैंड) में वर्ल्ड कप के दौरान मैच खेला था। इसके बाद दोनों टीमों ने सिर्फ टी20 मैच के एशिया कप में एवं 2 बार वर्ल्ड कप में आमना-सामना किया है। साथ ही दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप के जरिये भिड़ने वाली है।

मैच में डकवर्थ लुइस रूल का गणित जाने

माने भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने पहले बैटिंग करते हुए 300 रनो का लक्ष्य रखती है और पाकिस्तानी टीम पहले 15 ओवरों में 100 रन स्कोर कर लेती है। इसके बाद मैच बारिश के कारण से रुक जाता है तो मैच रद्द हो जाता है। लेकिन अगर पाकिस्तानी टीम 20 ओवर खेल लेती है तो डकवर्थ लुइस रूल से मैच का परिणाम आएगा।

और यदि पाकिस्तान टीम के 15 ओवर बैटिंग के बाद मैच बाधित होने के बाद होता है तो पाकिस्तानी टीम को डकवर्थ लुईस रूल से नया लक्ष्य मिलेगा। ये लक्ष्य बचे ओवर और विकेट के आधार पर होगा।

टीम इण्डिया का अच्छा रिकॉर्ड रहा है

एकदिवसीय फॉर्मेट के एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से 13 बार भीड़ चुकी है और इनमे से भारतीय टीम को 7 मैचों में जीत मिली है। हालाँकि भारतीय टीम को 5 मैचों में शिकस्त का मुँह भी देखना पड़ा है। यदि एशिया कप को जीतने की बात करें तो भारत ने 7 बार खिताब अपने नाम किया है और पाकिस्तान को सिर्फ 2 बार ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है।

India pakistan odi match
India pakistan odi match

पाकिस्तानी टीम कुछ कमजोरियाँ

टीम का पाँचवा गेंदबाज़ – मोहम्मद नवाज को टीम अपने पाँचवे बॉलर की तरह रख रही है। 2022 के टी20 में भारत के खिलाफ हुए मैच को टीम उनके कारण हारी थी। भारतीय टीम नवाज़ पर अटैक करेगी और पाकिस्तान की टीम की चिंता जरूर बढ़ेगी।

कमजोर मिडिल आर्डर – पहले मैच में जरूर इफ्तिखार अहमद ने सेंचुरी लगाईं है किन्तु अच्छी टीम की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी टीम की परीक्षा जरूर होगी। अफगानिस्तानी टीम के साथ हुए सीरीज में जल्दी विकेट गिरने के बाद मिडिल आर्डर के बैट्समैन संघर्ष करने लगे थे। भारत शुरू के विकेट लेकर पाकिस्तान को मुश्किल में डालना चाहेगा।

दबाव में गलती करना – अभी की पाकिस्तानी टीम मैच के दबाव में जाने पर गलतियाँ करने लगती है। वो कैच ड्राप, रन आउट छोड़ना जैसे काम करने लगती है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते