PSSSB Recruitment 2022: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में असिस्टेंट ट्रेजर, एसआई समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
पंजाब अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड (PSSSB) ने असिस्टेंट ट्रेजर और एसआई समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 20 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2022 तक चलेगी।

PSSSB Recruitment 2022: पंजाब अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड (PSSSB) ने असिस्टेंट ट्रेजर और एसआई समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 दिसंबर, 2022 से शुरू हो गई हैं, जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की आवेदन के लिए उम्मीदवार भर्ती की योग्यता मानदंडों की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करके आवेदन कर सकते हैं।
PSSSB भर्ती 2022 रिक्त विवरण
पीएसएसएसबी की और से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 227 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी, जिसमे 53 रिक्तियां असिस्टेंट ट्रेजरर, 150 रिक्तियां कृषि उप निरीक्षक, 9 रिक्तियां लैब असिस्टेंट, गैलरी सहायक के 7, जलदसज के 4, फील्ड आर्टिस्ट के 1, टैक्सिड्रमिस्ट के 1, कैटलॉग के 1 और जूनियर तकनीकी सहायक के 1 पद है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा।
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं से लेकर ग्रेजुएट युवा भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से लेकर 37 साल के बीच रखी गई है।
PSSSB भर्ती 2022 ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Online Applications पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद विज्ञापन नोटिफिकेशन Advertisement No. 18/2022 पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म को भरें।
- अब फॉर्म में जरुरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
- यहाँ आप फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
HTET Results 2022: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट bseh.org.in पर जारी, ऐसे करें चेक
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करें वाले उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रूपये और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रूपये वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ईडब्ल्यूएस और भूतपूर्व सैनिक और आश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों को क्रमशः 250 और 200 रूपये शुल्क जमा करना होगा।
सैलरी विवरण
इन पदों पर भर्ती के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19,900 रूपये से लेकर 35,400 रूपये तक का प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।