बाइडन आज तीन दिवसीय भारत यात्रा पर, जी-20 समिट में शामिल होने के साथ भारत से विशेष चर्चा करेंगे
G20 Summit 2023: आज शाम को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 3 दिनों की भारत यात्रा पर आने वाले है। भारत और अमेरिका के बीच ग्लोबल लेवल की बहुत सी समस्याओं पर चर्चा होने की उम्मीदे। बाइडेन G-20 समिट में भी भाग लेंगे।

आज अमेरिका के प्रेजिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) 3 दिनों की भारत यात्रा पर आ रहे है। पहले उनका कार्यक्रम 4 दिनों का था किन्तु अब इसको 3 दिनों का कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के शाम 7 बजे तक भारत में लैंड करने की खबरे है। पहले प्रेजिडेंट को 7 सितम्बर को दिल्ली में आना था किन्तु प्रोग्राम में कुछ बदलाव करके उनको अगले दिन आना है।
बाइडेन सीधे ही दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। अपने 3 दिनों के भारत दौरे में अमेरिकी राष्ट्रपति एयरफोर्स वन से राजधानी पहुँचने वाले है। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से बातचीत करने के बाद बाइडेन 9 से 10 सितम्बर तक G-20 मीटिंग में भी भाग लेंगे।
भारत से वैश्विक समस्याओं पर चर्चा होगी
अमेरिका ने अनुमान लगाया है कि उनके और भारत के बीच होने वाली इस मीटिंग में दुनियाभर की मुख्य परेशानियों की जरुरी वार्ता होगी। वाइट हाउस ने एक्स पर पोस्ट किया है – ‘प्रेजिडेंट बाइडेन G-20 नेताओ के समिट में सम्मिलित होने नयी दिल्ली जा रहे है। वो यहाँ पर ग्लोबल इकोनॉमी में ज्यादा मजबूती लेन हेतु सहयोगियों एवं साथियों के साथ चर्चा करने वाले है।
अमेरिकी राष्ट्रपतियों के लिए खास होटल
भारत ने भी अमेरिका के राष्ट्रपति का स्वागत करने की पूरी तैयारी कर ली है। एयरपोर्ट से होटल तक राष्ट्रपति को अतिथि देवो भवः की थीम पर वेलकम मिलेगा। दिल्ली के ITC मौर्य शेरेटन होटल में प्रेजिडेंट बाइडेन के रुकने की व्यवस्था होगी। खास बात यह है कि इससे पहले इसी होटल में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति जिमि कार्टर, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा एवं डोनाल्ड ट्रम्प भी रुके है।
होटल में होंगे सीक्रेट सर्विस कमांडों
बाइडेन के होटल के हर एक प्लोर पर प्रेजिडेंट की ख़ुफ़िया सेवा के कमाण्डो मुस्तैद रहने वाले है। होटल के 14वें फ्लोर में 2 बैडरूम के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे जिसका नाम ‘चाणक्य’ है। प्रेजिडेंट (Joe Biden) फ्लोर तक ले जाने के लिए एक खास लिफ्ट भी मिलने वाली है। बाइडेन की सुरक्षा में 300 सीक्रेट कमाण्डों भारत आएंगे और 55 से 60 गाड़ियों का काफिला उनके साथ होगा।
वीजा प्रणाली पर बात होने की उम्मीद
दोनों देशों के बीच आपसी वीजा प्रणाली को और अधिक सरल बनाने को लेकर चर्चा हो सकती है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि हम इस वर्ष G-20 के नेतृत्व के लिए पीएम मोदी की प्रसंशा करते है। हम यह भी तय करने मे सहायता करने को प्रतिबद्ध है कि भारत को कामयाब समिट की मेजबानी का अवसर मिले।
G-20 नेताओं से खास मुद्दों पर चर्चा होगी
अगले दिन यानी शनिवार को बाइडेन G-20 नेताओं के समिट में 2 खास मामलों में शामिल होंगे हो है – वन अर्थ एवं वन फैमिली। साथ ही वे ग्लोबल स्ट्रक्चर एवं इन्वेस्टमेंट में पार्टनरशिप पर आधारित प्रोग्राम में भी शामिल होंगे। दिन के अंत में वे दूसरे G-20 नेताओं के साथ में रात्रिभोज एवं कल्चरल प्रोग्राम में शामिल होंगे।
भारत ने अमरीका से विशेष ड्रोन विमान की मांग की
भारत ने भी दोनों देशों के बीच होने वाली मीटिंग से पहले अमेरिका से 31 टॉप हथियारों से लेस एमक्यू-9B हण्टर किलर ड्रोन विमान को देने की ऑफिसियल रिक्वेस्ट भी की है। भारत की डिफेंस मिनिस्ट्री ने इन विमानों को खरीदने के लिए LoR यानी लेटर ऑफ रिवक्वेस्ट भेजा है। अब अमेरिकी कॉंग्रेस की ओर से 1 से 2 माह के अन्दर ही इस पत्र का जवाब दिया जाएगा।

बाइडेन के साथ होगी न्यूक्लियर फुटबॉल
न्यूक्लियर फुटबॉल ऐसा ब्रीफकेश होता है जिससे बाइडेन किसी भी वक्त परमाणु हमला करने के आर्डर दे सकते है। इस ब्रीफकेश में एटॉमिक अटैक के आर्डर देने के लिए खास कंप्यूटर कोड्स एवं संपर्क करने के यंत्र होंगे। इस प्रकार से ब्रीफकेश का का कुल वजन 20 किलो तक रहता है। एक 3 से 5 इंच के कार्ड में परमाणु विस्फोट करने के कोड प्रिंट होते है और कार्ड में 5 अलार्म भी रहते है जिससे खोने पर आसानी से खोज सके।