PPSC ADO Recruitment 2022: आयोग ने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ऑफिसर के 200 पदों पर निकाली भर्ती, जाने डिटेल
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है।

PPSC ADO Recruitment 2022: पंजाब में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी पाने का शानदार अवसर सामने आया है। पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 200 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी, इन पदों पर आवेदन (PPSC ADO Application) की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 29 दिसंबर, 2022 तक चलेगी, जिसमे भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती 2022
पंजाब आयोग की तरफ से भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (ग्रुप-ए) के कुल 200 पदों पर भर्तियां की जाएगी। ये भर्तियां राज्य सरकार के कृषि और किसान कल्याण विभाग में की जाएगी, जिसमे आवेदन के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार 29 दिसंबर तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इस भर्ती के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 44,900 रूपये सैलरी मिलेगी।
योग्यता मानदंड (PPSC ADO Recruitment Eligibility)
शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान या युनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ ही उम्मीदवार ने 10 वीं कक्षा पंजाबी में पास की होनी चाहिए।
आयु सीमा – भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल रखी गई है, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित की जाएगी, लिखित परीक्षा पेपर बेस्ड मोड़ में आयोजित होगी।
PPSC ADO Recruitment 2022 ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको ‘Open Advertisement’ पर क्लिक करना होगा।
- अब कृषि विकास अधिकारी के सामने उपलब्ध ‘Apply/View’ के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी सभी जानकारी दर्ज करें और फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- अब शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- यहाँ से आप फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवारों को 1500 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और बीसी कैटेगरी के अभियार्थियों को 750 रूपये का भुगतान करना होगा, वहीं पंजाब के पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस, एलडीईएसएम और एक्स और सर्विसमैन अभियार्थी को 500 रूपये फीस देनी होगी।