न्यूज़फाइनेंस

Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS): जमा करें महज 50 हजार और पाएं 3300 रुपए मासिक पेंशन, जल्द उठाएं लाभ

यदि आप अपने भविष्य के लिए बचत करना चाहते है तो आपके लिए आज हम एक स्कीम लेकर आए है इस स्कीम एमआईसी योजना है जिसके तहत आप शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते है

Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS): डाकघर मासिक आय योजना के तहत आप अपनी राशि को जमा करके अपने भविष्य के लिए बचत कर सकते है। इस स्कीम से जुड़कर आपको भविष्य में तगड़ा रिटर्न प्राप्त हो सकता है और आप मालामाल बन सकते है। यह एक बहुत ही उत्तम योजना है जिसके तहत आपको लाभ ही लाभ प्रदान किया जाएगा। इस पेंशन योजना में आपको सिर्फ एक बार ही पेंशन जमा करनी है और आपको हर महीने ब्याज की रकम दी जाएगी। आज हम आपको डाकघर मासिक आय योजना (MIS) के बारे में बता रहे है इसलिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS)

यदि आप अपने भविष्य के लिए बचत करना चाहते है तो आपके लिए आज हम एक स्कीम लेकर आए है इस स्कीम एमआईसी योजना है जिसके तहत आप शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते है। इस योजना में आपको एक ही बार पैसा जमा करना होता है और आपको लाभ के रूप में प्रत्येक महीने interest प्राप्त होता है जिसका आपको पैसा दिया जाता है। इस स्कीम में आपको एकमुश्त पैसा योजना के मैच्योर होने पर प्रदान किया जाता है।

पात्रता

इस स्कीम में एक वयस्क व्यक्ति अथवा तीन वयस्क व्यक्ति सयुंक्त खाता तथा 10 वर्ष से अधिक नाबालिग भी एमआईएस अकाउंट ओपन कर सकते है। इस योजना के तहत गैर व्यक्ति खाता नहीं खोल सकते है।

Post Office MIS Account

Post Office MIS Account को आप 1000 रूपए की राशि से ओपन कर सकते है। इसमें आप सयुक्त अकाउंट में 9 लाख रूपए तथा एक खाते में 4.5 लाख रूपए तक जमा कर सकते है।

Post Office MIS Account Scheme विवरण

इस खाते को अडल्ट व्यक्तियों के द्वारा ही खोला जा सकता है इसके अतिरिक्त इसमें आप तीन वयस्क व्यक्ति भी जुड़कर सयुक्त खाता खोल सकते है। अगर कोई नाबालिग इस स्कीम के तहत खाता खुलवाना चाहता है तो इसकी जम्मेदारी उसके अभिभावक की होगी। इसमें 10 वर्ष से अधिक बच्चे का खाता खोला जा सकता है। अकाउंट खोलने के लिए 100 रूपए गुणकों तथा न्यूनतम 1 हजार रूपए तक की जरुरत खाताधारक को होती है।

Post Office Monthly Income Scheme की गणना

यदि आपके पास 50 हजार रूपए की राशि है और आप इससे अन्य लाभ प्राप्त करना चाहते तो आपको इस योजना में शामिल होना होगा आप 50,000 रूपए की राशि से हर माह 275 रूपए तथा 3,300 रूपए का ब्याज प्राप्त कर सकते है। MIS कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो आपको 16,500 की राशि पांच साल की अवधि में ब्याज के रूप में प्रदान की जाएगी। यदि आप एक लाख रूपए तक की राशि डाकघर में इस स्कीम के तहत जमा करते है तो आपको हर वर्ष में 6600 रूपए तथा प्रत्येक माह 550 रूपए 33,000 रूपए पांच वर्ष के पश्चात दिए जाएंगे।

डाकघर मासिक आय योजना कैलकुलेटर

डाकघर मासिक आय योजना के तहत जो मासिक आय ब्याज दर है उसका जो भुगतान होगा शुरू करने की वह प्रत्येक महीने के लास्ट में किया जाता है। इसके अलावा यदि ब्याज का अनुरोध खाताधारक द्वारा नहीं किया जाता है या फिर वह भूल जाता है तो अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते