Post Office Bharti: भारतीय डाक ने आठवीं पास के लिए निकाली विभिन्न पदों पर भर्तियां, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

Post Office Bharti: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे आठवीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय डाक ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, दरसल भारतीय डाक विभाग द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, वेल्डर एवं कारपेंटर के पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमे आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, चलिए जानते हैं, डाक विभाग के जारी पदों पर भर्ती की पूरी जानकारी।
भारतीय डाक में इन पदों पर निकली भर्ती
भारतीय डाक विभाग की अधिसूचना के मुताबिक ये भर्तियां ट्रेड के विभिन्न विषयों के लिए जारी की गई है, जिसके तहत कुल 6 पदों पर रिकितयां की जाएगी, इनमे मैकेनिक के लिए 1 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 1 पद, पेंटर के लिए 1, वेल्डर के लिए 1 और कारपेंटर के दो पद भरे जाएँगे। जिसके लिए इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को 19 अक्टूबर 2022 तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, उम्मीदवार को आवेदन ऑफलाइन मोड़ में करना होगा यानी आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म को डाक से तय पते पर भेजना होगा।
Post Office Bharti योग्यता मानदंड
पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इसकी निर्धारित योग्यता जैसे शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता – भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 8 वीं पास होना चाहिए या संबंधित ट्रेड में एक साल का अनुभव और उसका सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इसके साथ ही मोटर व्हीकल मैकेनिक ट्रेड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भारी ड्राइविंग वाहनों का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।
आयु सीमा – भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन अपेक्षित योग्यता और प्रतिस्पर्धा ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
वेतन
इन पदों पर भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को सांतवा वेतनमान आयोग के लेवल दो के तहत सैलरी के तौर पर 19,900 से लेकर 63,200 रूपये महीना वेतन दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, इसके लिए उम्मीदवारों को 19 अक्टूबर 2022 तक अधिसूचना में दिए गए प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर इस पते The Manager, Mail Motor Service, CTO compound, Tallakulam, Madurai-625002 पर भेजना होगा।