इस विश्व कप में दूसरी टीमों की तुलना में भारतीय टीम का प्रदर्शन हर डिपार्टमेंट में उम्दा ही दिख रहा है। अभी तक हुए मैचों में रोहित शर्मा और कोहली का बल्ला काफी अच्छा चल रहा है। तो विरोधी टीम के पास मोहम्मद शमी की गेंदों का कोई जवाब नहीं है। यंग खिलाडी भी अपने हिसाब से टीम की जीत में योगदान देने में लगे है।
बात यह है कि इस विश्व कप में टीम इंडिया रंग में नजर आ रही है और टीम (Indian team) ने अपने सभी सात मैचों को जीतकर सेमी फाइनल में जबरदस्त इंट्री ले ली है। अब रविवार को भारत के सामने इस विश्व कप की मजबूत टीमों में से एक दक्षिण अफ्रीका से कोलकाता के ईडन गार्डन में होना है।
मैचों में अच्छे प्रदर्शन की वजह मैदान में खिलाड़ियों की मेहनत के साथ ही उनका ड्रेसिंग रूम का पॉजिटिव वातावरण भी है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस प्रकार का माहौल तैयार किया है कि टीम का हर एक खिलाडी आपस में एक दूसरे के प्रदर्शन का लुप्त ले रहा है।
फील्डिंग कोच दिलीप मेडल पहनाते है
बीते समय में हुए आईसीसी के टूर्नामेंटों के मुकाबले भारतीय ड्रेसिंग रूम का वातावरण काफी अलग ही दिख रहा है। इस विश्व कप में ड्रेसिंग रूम में एक अलग ही चलन शुरू हुआ है जिसके अंतर्गत टीम के फील्डिंग कोच टी. दिलीप के द्वारा अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाडी को मेडल पहनाया जाता है।
पुणे में बांग्लादेश के साथ हो रहे मैच में रवींद्र जडेजा ने मुश्फिकुर रहमान का कैच लेने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ दिलीप को इशारा भी किया था। पिछले मैच में श्रीलंका के साथ हुए मैच में सचिन तेंदुलकर ने इस मेडल के विजेता का नाम घोषित किया और केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर को ये मेडल पहनाया।
इस मेडल को लखनऊ में हुए इंग्लैंड के साथ मैच के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने नाम कर लिया था किन्तु इस समय यह मेडल श्रेयस के पास आ चुका है।
पहले माहौल अगल ही था
किन्तु इससे पहले ड्रेसिंग रूम का वातावरण कुछ अलग ही था जिसको लेकर स्पिनर अश्विन ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में कहा था। अश्विन के मुताबिक पहले यहाँ पर सभी साथी मित्र होते थे किन्तु अब सिर्फ सहकर्मी है। किन्तु अब विश्व कप में टीम का माहौल एकदम अलग ही तरह का है।
कोच राहुल और रोहित शर्मा का स्वभाव बेहतर
टीम से जुड़े कोचिंग स्टाफ एक ध्यान टीम में हल्का-फुल्कापन बनाये रखना है। बांग्लादेश के साथ हुए मैच से पहले उप-कप्तान पंड्या (Hardik Pandya) ने भी कहा था कि ड्रेसिंग रूम में फाइनल टीम की घोषणा के समय प्लेयर्स के बचपन की फोटो दिखाई जाती है। हेड कोच राहुल द्रविड़ वातावरण को काफी हल्का रखने का प्रयास करते है।
अभी हम लोग एक यूनिट की तरह से खेल रहे है और एक होकर फील्ड में आकर आनंद ले रहे है। कप्तान रोहित भी अपना स्वभाव हल्का रखते है और किसी भी प्लयेर पर एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं डालते है। वे इस तरह से प्लेयर्स को अपनी बात कहते है कि उसको बुरा न लगे।
Tough to digest the fact that I will miss out on the remaining part of the World Cup. I'll be with the team, in spirit, cheering them on every ball of every game. Thanks for all the wishes, the love, and the support has been incredible. This team is special and I'm sure we'll… pic.twitter.com/b05BKW0FgL
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 4, 2023
यह भी पढ़ें :- Big Boss OTT विनर एल्विश यादव पर साँपो के जहर सप्लाई करने के आरोप लगे
हार्दिक की जगह प्रसिद्ध कृष्णा आए
बांग्लादेश के साथ हुए मैच में हार्दिक पंड्या को अपनी ही गेंद पर फील्डिंग के दौरान टखने में चोट लग गई थी। ताज़ा खबरों के अनुसार वे अपनी इस चोट से उभर पाने में सफल नहीं हो पा रहे है और विश्व कप के बचे मैच नहीं खेलेंगे। अब टीम में उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा आ रहे है। हार्दिक ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी निराशा का सन्देश भी जारी किया है।