न्यूज़

POMIS New Rules 2023 : पोस्ट ऑफिस की स्कीम के नियमों में बदलाव, देखे

आपने पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में अवश्य ही सुना होगा। पोस्ट ऑफिस में कई तरह की निवेश योजनाए होती है। इनमे गारंटी के साथ साथ सुरक्षित रिटर्न भी मिलता है। अधिकतर लोग अपना सेविंग्स यही पर निवेश करते है क्योंकि यहाँ उनको अच्छा ब्याज वो भी गारंटी के साथ दिया जाता है। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस की की स्कीम में निवेश करना पसंद करते हो तो आपको भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम के नियमो के बदलाव के बार में जानकारी होनी चाहिए। पोस्ट ऑफिस की डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) के नियमो में बदलाव किये गए है। तो चलिए जानते है POMIS New Rules 2023 क्या है ?

यह भी जाने :- Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में रोजाना 50 रूपये जमा करने पर एक बार में पाएं 35 लाख, जानिए डिटेल

पोस्ट ऑफिस की स्कीम के नियमों में बदलाव, देखे

2023 के बजट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के लिए सिंगल अकाउंट होल्डर की सीमा 4.5 लाख रूपए से बढ़ा कर 9 लाख रूपए कर दी गयी है एवं जॉइंट अकाउंट होल्डर के लिए निवेश की सीमा को 9 लाख रूपए से बढ़ा कर 15 लाख रूपए कर दी गयी है। जमा राशि पर हर महीने आपको ब्याज दिया जाता है। इस स्कीम की ब्याज दर नियमित रूप से सरकार द्वारा तय की जाती है। इस योजना में 1 अप्रैल 2003 से सालाना 7.4% का ब्याज दिया जाएगा। मासिक आय में निवेश राशि की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष होगी। आप भी पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश करके अपने जीवन को बेहतर बना सकते हो।

POMIS New Rules 2023

  • डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) के तहत दो- तीन लोग संयुक्त खाता खोल सकते है।
  • मच्योरिटी के बाद प्राप्त आय प्रत्येक सदस्य को सामान रूप से साँझा की जाती है।
  • आप अपनी इच्छानुसार ज्वाइन अकाउंट को सिंगल अकाउंट में और सिंगल अकाउंट को जॉइंट अकाउंट में कभी भी बदल सकते है।
  • इस खाते को एक डाकघर से दूसरे डाकघर में भी ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • आप चाहे तो मच्योरिटी के बाद इस को 5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते है।
  • इसमें आपको समय से पहले अकाउंट बंद कराने का विकल्प भी मिलता है, एक साल बाद आप चाहे तो अपने पैसे निकाल सकते है लेकिन इसके लिए आपको पेनेल्टी का भुगतान करना होगा।
  • यदि आप मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालते हैं तो जमा राशि का कुछ प्रतिशत काटकर पैसा आपको वापस दिया जाएगा।

डाकघर मासिक आय स्कीम कैलकुलेटर

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना कैलकुलेटर के अनुसार आप इस योजना में केवल 1000 रूपए से खाता खोल सकते हो। ब्याज का भुगतान हर महीने किया जायेगा और अगर कोई व्यक्ति अधिकतम सीमा तक एकमुश्त रकम निवेश करता है तो उसे ब्याज से 2662 रूपए प्रतिमाह दिए जायेगे। इस तरह सालाना आय 31,944 रूपए होगी और 5 साल में आय 1,59,720 रूपए होगी। इस स्कीम में मच्योरिटी के बाद निवेश किया गया पैसा आपको वापस मिलता है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते