PNB Online Account Opening: PNB में खाता कैसे खुलवाएं ऑनलाइन जानें

PNB Online Account Opening :- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक विश्वसनीय और प्रमुख बैंक है जो भारत में वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखता है। आपका खाता खोलना आपके वित्तीय प्रबंधन को सरल बना सकता है। पहले आपको अकाउंट खुलवाने के लिए बार बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे और घंटो तक लम्बी लाइन में खड़ा होना पड़ता थे लेकिन अब आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से PNB में अकाउंट ओपन कर सकते हो। इस आर्टिकल में, हम आपको बताएंगे कि PNB Online Account Opening प्रोसेस क्या है :-

PNB Online Account Opening: PNB में खाता कैसे खुलवाएं ऑनलाइन जानें

  • सबसे पहले आपको PNB की ऑफिसियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Services की विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको बहुत से विकल्प देखने को मिलेंगे जिनमे से २ विकल्प सेविंग अकाउंट खोलंने के लिए होंगे पहला Saving Account OOSA और दूसरा Saving Account Video KYC .
  • यदि आप Saving Account OOSA का चुनाव करते हो तो आपको वीडियो केवाईसी करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • Saving Account OOSA पर क्लिक करने के बाद आपको Click here to open the Online Saving Account without E-Sign Facility (Submission of Form ) पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको सबसे पहले State चुनना है फिर City का चुनाव करना है उसके बाद अपनी नजदीकी ब्रांच को चुने।
  • अकाउंट टाइप अगर आप भारतीय है तो Domestic का चुनाव करे।
  • अपना नाम, नंबर और ईमेल आईडी भरे टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करे।
  • कैप्चा कोड भर कर Submit पर क्लिक क्र दीजिये।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर TCRN नंबर भेजा जायेगे उसको बॉक्स में एंटर करे और Submit पर क्लिक करे।
  • जिसेक बाद अगले पेज पर आपको दोबारा से TCRN, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा और ‘Submit पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर आपको अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है और बाकि की जानकारी भी ध्यानपूर्वक भर देनी है।
  • सभी Personal Information, Correspondence Address, Identity Details भरने के बाद आपको Save & Proceed पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको Minor Details (यदि है तो), Nomination Details(optional) और अन्य जानकारी भरनी है।
  • अब Save & Proceed पर क्लिक कर दीजिये।
  • इसके बाद आपकी PNB Online Account Opening रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी।
  • सबमिशन मैसेज में बताये गए सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर आपको अपनी ब्रांच में जाना है।
  • जिसके बाद बैंक के कर्मचारी आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेंगे जिसके बाद आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा।
  • अकाउंट ओपन करते ही पासबुक आपको दे दी जाती है लेकिन चेक बुक, एटीएम कार्ड आपको बाय पोस्ट भेजे जाते है।

Note :- TCRN (Temporary Customer Reference Number) मिलने के 7 दिनों के भीतर ही आपको ब्रांच में जाकर डाक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे और KYC करानी होगी अन्यथा PNB Online Account Opening Request कैंसिल कर दी जाती है।

यह खबरे भी पढ़े :-

Leave a Comment