PMVVY Scheme: मार्च 2023 तक पेंशन स्कीम में कर सकेंगे निवेश, मिलेगी 10 हजार रूपये तक मासिक पेंशन, जाने डिटेल

PMVVY Scheme: केंद्र सरकार देश के सभी आय वर्ग के नागरिकों की सुविधाओं के लिए कई तरह निवेश योजनाओं की शुरुआत करती रहती है, जिससे वह अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बचत कर सकेंगे। जिनमे ऐसी ही एक लाभकारी स्कीम है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, यह एक बीमा पालिसी सह पेंशन योजना है जो वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करती है। पीएम वय वंदना योजना में आपको हर महीने निवेश करने पर पेंशन का लाभ दिया जाता है, इसके लिए योजना में निवेश करने वाले को 7.4 प्रतिशत प्रति सालाना ब्याज दर का लाभ मिलता है। बता दें PMVVY की सदस्यता लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के पास केवल तीन महीने और कुछ दिनों का ही समय है यानी योजना में 31 मार्च 2023 तक ही निवेश किया जा सकेगा।
जाने क्या है पीएम वय वंदना योजना
पीएम वय वंदना योजना की शुरुआत 4 मई, 2017 में की गई थी। यह एक पेंशन योजना है, जिसमे निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन का लाभ दिया जाता है। PMVVY में लाभ लेने के लिए नागरिकों को कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना होता है, जैसे योजना में प्रवेश की न्यूनतम आयु 60 साल या इससे अधिक होनी चाहिए, साथ ही प्रवेश की अधिकतम आयु नहीं रखी गई है। इस पालिसी की अवधि 10 साल है, जिसमे आप अपनी सुविधानुसार हर महीने, तिमाही, छमाही और सालाना निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें अब आपको योजना का लाभ 31 मार्च 2023 तक मिल सकेगा। केंद्र सरकार ने वर्ष 2018-19 के बजट भाषण में PMVVY के तहत अधिकतम सीमा बढ़ाकर 7.50 लाख से बढाकर 15 लाख रूपये कर दिया है।
योजना में निवेशक पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर क्रमशः 1,000 महीना, 3000 तिमाही, 6000 छमाही और 12000 रूपये वार्षिक लाभ ले सकेंगे। अधिकतम पेंशन जो अर्जित की जा सकती है, वह क्रमशः 10,000 रूपये महीना, 30,000 रूपये तिमाही, 60,000 रूपये छमाही और 1,20,000 रूपये सालाना पेंशन का लाभ ले सकते हैं।
योजना में निवेश के लिए जरूरी दस्तावेज
पीएम वय वंदना योजना में निवेश के लिए आपको फॉर्म के साथ कुछ जरुरी दस्तावेज जमा करने होंगे, जैसे पैनकार्ड की कॉपी, आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो), बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी या चेक की कॉपी।
ऐसे ले सकेंगे योजना का लाभ
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम वय वंदना योजना का लाभ नागरिकों को देने के लिए सरकार ने इस स्कीम को एलआईसी के साथ मिलाया है, इसलिए इस योजना को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से लिया जा सकता है, इसके लिए योजना में निवेश हेतु आप एलआईसी ऑफिस या एलआईसी एजेंट से मिल सकते हैं। योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप इसके फोन नंबर 022-67819281 या 022-67819290 पर कॉल कर सकते हैं। एलआईसी ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 1800-227-717 भी जारी किया है इस पर फोन करके आप योजना से संबंधित अधिक जानकारी ले सकते हैं।