पीएम नेतान्याहू ने 7 अक्टूबर की घटना के लिए जाँच की बात कही, इजराइल जल्दी ही जमीनी अटैक करेगा

इजरायल के पीएम नेतन्याहू की ओर से बुधवार की शाम को अपने देश के नाम सम्बोधन आया है जिसमे उन्होंने 2 चीजों पर काफी बल दिया है। उनके (Benjamin Netanyahu) अनुसार उन्हें हमास की सैनिक एवं शासन की क्षमता को समाप्त करके उसका अंत करना है और देश के बन्दी नागरिको की हर मुमकिन तरीके से वापसी करनी है।

इजराइल और हमास के बीच जारी लड़ाई 19वे दिन में प्रवेश कर गई है और पीएम नेतान्याहू के मुताबिक अब उनका देश इजराइल अपने अस्तित्व का युद्ध लड़ रहा है। अब गाजा में जमीनी सैनिक भेजने की भी योजना हो रही है और इजराइल ने हमास को मर चुके लोगो का ग्रुप करार दिया है।

नेतान्याहू हमले की जाँच को तैयार

शाम के समय दिए अपने सम्बोधन में पीएम नेतान्याहू ने 7 अक्टूबर में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। वे स्पष्ट कहते है कि इस दिन घटना को लेकर वे जाँच को तैयार है किन्तु जाँच लड़ाई के बाद तक नहीं हो। उनके मुताबिक़ 7 अक्टूबर का दिन देश की हिस्ट्री में ब्लैक डे रहा। दक्षिणी सीम एवं गाजा-लिफाफा में हुई घटना की जड़ में जाकर रहेंगे, हार की पूर्ण जाँच होगी।

पीएम ने कहा है कि प्रत्येक को इस हार पर उत्तर देना होगा और इसमें मैं भी सम्मिलित रहूँगा। किन्तु ये सभी कुछ लड़ाई के बाद में ही हो पायेगा। हमने पहले ही हजारो आतंकी ख़त्म कर दिए है और ये तो बस शुरुआत ही हुई है।

हम चौबीसो घण्टे कार्यरत है – रक्षा मंत्री

इजराइली डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेन्ट, मिनिस्टर बेनी गैलेन्ट, सुरक्षा मंत्रिमंडल, स्टाफ के महासचिव एवं सुरक्षा संघठनो में मुखिया के साथ – हम सभी जीतने के लिए लड़ाई की मंजिल को पाने में 24 घंटे कार्यरत है। इनके इस काम में कुछ भी राजनैतिक विचार नहीं है। पीएम के अनुसार देश को बचाने के प्रयास में वे हमास पर नर्क की आग बरसा रहे है।

इजराइल के नेता जमीनी कार्यवाही को लेकर भी स्पष्ट कर चुके है कि ये काम भी जल्दी होने वाला है किन्तु अभी ये जानकारी नहीं देंगे कि इसको कब और कैसे कर्नेगे। वो उन विचारो पर खुलकर नहीं कहेंगे जिन पर ज्यादातर जनता को भी पता नहीं है। पीएम भी यही मानते है कि इस तरह से ही अपने सैनिको का बचाव होगा।

गाजा में लाखो सैनिको की तैनाती

अभी इजराइल की तरफ से अपनी जमीनी कार्यवाही के लिए गाजा में 3,50,000 से 4,00,000 सैनिक तैनात किये गए है। पीएम के अनुसार वे सुरक्षा मंत्रिमंडल के साथ मीटिंग करके ही इस काम को करने वाले है। हम युद्ध को करते हुए गाजा तक जाने वाले है और उन हत्यारो से पूरी कीमत वसूल करेंगे।

IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी कहते है कि आर्मी की तरफ से जमीनी स्तर पर कारवाही के लिए एयर अटैक भी तेज़ हुए है। वे कहते है कि आज हम गाजा में बिल्डिंग एवं अंडरग्राउंड आतंक के ढाँचे पर अटैक कर चुके है। वे बताते है कि इस लड़ाई में अपने टारगेट को पाने के लिए गाजा पर कार्यवाही जारी रखनी होगी। हर कार्यवाही से हमे आगे का रास्ता मिलता है।

october-7-incident

यह भी पढ़ें :- 2030 में भारत होगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी, 2021 से अभी तक अर्थव्यवस्था ने गति दिखाई है

लोगो के कारण जमीनी कार्यवाही में देरी

पीएम नेतान्याहू ने कहा था कि देश अपने लोगो को तय प्रक्रिया के तहत अपन निजी हथियार पाने में सहायता कर रहा है। उनकी भूमिका आने देश एवं नागरिको को देश के शत्रुओ पर विजय का नेतृत्व देना है। वे गाजा से पलायन को करने आग्रह करते है।

अभी आ रही खबरों के अनुसार इस समय गाज में लगभग 6 से 7 लाख तक लोग उत्तरी भाग से दक्षिण में आ गए है। कुछ लोग बीते 2 से 3 दिनों में उत्तरी भाग से अपने घर लौटने में लगे है और इसी कारण से सेना की जमीनी कार्यवाही में विलम्ब हो रहा है।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।