न्यूज़

संसद में चल रहा है मोदी का भाषण, ऐसे देखें लाइव

Parliament Special Session Live: आज से संसद में विशेष सत्र शुरू हो चुका है और पुराने भवन में आज कार्य का अंतिम दिन भी है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सदन को अपने सम्बोधन से दिन की शुरआत की है। इसमें उन्होंने संसद से जुड़े इतिहास और विशेष क्षणों को याद किया।

आज यानी 18 सितम्बर से संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है और सत्र की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के सम्बोधन से हो रही है। पीएम (Narendra Modi) के अनुसार, नए सदन में प्रवेश से पहले हमें उन प्रेरक क्षणों, इतिहास की विशेष घड़ियों को याद करके आगे बढ़ने का मौका है। हम सभी इस ऐतिहासिक बिल्डिंग से विदा ले रहे है।

पीएम ने कहा, देश की स्वतंत्रता से पूर्व ये भवन काउंसिल हुआ करता था और स्वतंत्रता के पश्चात इसको संसद भवन के रूप में मान्यता मिल गई। ये सही है कि इस भवन को बनाने का निर्णय विदेश के शासको का रहा किन्तु हम नहीं भूल सकते है और हमको गर्व से कहेंगे कि इसको बनाने में पसीना एवं श्रम देश के लोगो का लगा था। पैसे भी हमारे देश के लगे थे।’

पुराना भवन पीढ़ियों को प्रेरणा देगा

पीएम ने अपने सम्बोधन में आगे कहा, इन 75 वर्षों के सफर में बहुत सी लोकतान्त्रिक प्रक्रियाओं का निर्माण देश में हुआ। सदन ने सक्रियता से भागीदारी भी की है और साक्षी के रूप में देखा भी है। हम नए भवन में जायेंगे किन्तु पुराना भवन भी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। यह देश के लोकतंत्र के स्वर्णिम सफर का जरुरी अध्याय है।

पीएम नेहरू, अटल और आडवाणी को याद किया

पीएम मोदी ने भारत को आगे लाने में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को भी याद किया। पीएम ने कहा -‘पण्डित नेहरू, शास्त्री, से लेकर अटल से लेकर मनमोहन सिंह तक एक काफी बड़ी श्रृंखला है जिन्होंने सदन को नेतृत्व प्रदान किया और सदन के द्वारा देश को दिशा दी।’ देश को नए रंग में लाने के लिए उन लोगो ने काफी मेहनत की , पुरुषार्थ किया।

आज का दिन उन सभी का गौरवगान करने का मौका है। सरदार वल्लभ भाई पटेल, लोहिया, चंद्रशेखर, आडवाणी और न जाने अनगिनत लोग है जिन्होंने इस सदन को समृद्ध करते हुए राष्ट्र के आम से आम नागरिक को शक्ति दी है।

पीएम ने संसद से जुडी यादे बताई

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि जब वे प्रथम बार इस संसद के सदस्य बने थे तो उन्होंने सहज भाव से ही इस संसद की सीढ़ियों पर सिर को झुकाते हुए प्रणाम किया था और वो क्षण मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ था। मैंने कल्पना नहीं की थी किन्तु ये देश के लोकतंत्र की शक्ति है कि देश के आम व्यक्ति को लोकतंत्र पर श्रद्धा है और रेलवे प्लेटफार्म पर गुजारा करने वाला बालक भी देश का प्रधानमंत्री बनेगा।

यहाँ से पीएम का भाषण देखें

संसद में चल रहे विशेष सत्र में पीएम मोदी का भाषण इस लिंक से देख सकते है – https://www.narendramodi.in/hi/watch-live

G-20 की कामयाबी 140 करोड़ नागरिको की कामयाबी

पीएम ने G-20 के लिए कहा कि आप सभी ने एक स्वर से G-20 की कामयाबी को सराहा है। मैं इसका आभार जताता हूँ और जी-20 की कामयाबी भारत के 140 करोड़ लोगो की कामयाबी है। ये देश की कामयाबी है, किसी व्यक्ति अथवा दल की नहीं। ये हमारे लिए उत्सव की बात है।

यह भी पढ़ें :- PM Kisan Nidhi : किसान योजना की लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं

पीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा

संसद में जाने से पहले पीएम मोदी ने मिडिया से भी बातचीत की और कहा – ‘ये सत्र छोटा है किन्तु समय के हिसाब से ये बहुत बड़ा है। ऐतिहासिक फैसलों का ये सत्र है।’

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते