पीएम मोदी ने अयोध्या मंदिर में श्रीराम के प्रवेश की याद दिलाते हुए देशवासियो को 10 संकल्प भी दिए

मंगलवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी विजयादशमी के अवसर पर दिल्ली में द्वारका सेक्टर – 10 रावण दहन कार्यक्रम में पहुँचे थे। यहाँ पर पीएम (Narendra Modi) ने देशवासियो को सन्देश दिया है कि हमारी शक्ति पूजा केवल पाने लिए न होकर समस्त सृष्टि के सौभाग्य, आरोग्य, सुख एवं जीत के लकिय हो। देश का दर्शन एवं चिंतन इसी मूल सिद्धान्त पर जी रहा है।

पीएम के अनुसार हम लोग गीता को तो जानते है साथ ही INS विक्रान्त एवं तेजस को बनाना भी जानते है। हमें श्रीराम की मर्यादाएँ भी पता है और अपनी सीमाओं को सुरक्षित करना भी आता है। हमें शक्ति की पूजा का भी पता है एवं कोरोनाकाल में ‘सर्वे सन्तु निरामया’ का मन्त्र जीना भी आता है।

पीएम मोदी का कहना है कि विजयादशमी के दिन शास्त्रों के पूजन का विधान है जोकि किसी जमीन के कब्जे के लिए नहीं यद्यपि इसकी सुरक्षा के लिए होती है।

जातिवादी एवं क्षेत्रवादी ताकतों का दहन करें

पीएम मोदी ने अयोध्या में निर्मित हो रहे राम मंदिर में जल्दी ही श्रीराम के प्रवेश लेने की बात कहते हुए देश के लोगो को खास सन्देश भी दिया। पीएम के अनुसार आज के दिन (Vijayadashami) सिर्फ रावण दहन के लिए नहीं है बल्कि वो वक्त है जिसमे देश को जातिवाद एवं क्षेत्रवाद के कारण तोड़ने एवं आपसी मेल खराब करने वाली ताकतों को भी जलाना होगा।

हमें ऐसे विचार का दहन करना होगा जिसमे राष्ट्र हित के स्थान अपर स्वार्थ की ही बात हो। इससे स्पष्ट है कि पीएम अप्रत्यक्ष तरीके से उन्ही दलों के नेताओ एवं दलों के लिए कह रहे थे जोकि इन मामलो का लाभ लेते है। इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने देश के लोगो को कुछ खास 10 संकल्प भी दिए जिससे भारत आने वाले 25 सालो में विकसित हो जायेगा।

पीएम मोदी के 10 संकल्प

पीएम मोदी ने इस मौके पर एक पंक्ति भी कही – ‘रामराज बैठे त्रयलोका, हर्षित भय गए सब शोका….’ इसका अर्थ है जिस समय पर श्रीराम राजगद्दी पर बैठे तब दुनिया में हर्ष हुआ और सभी लोगो के दुःख दूर हो गए। अब सभी लोगो के दुःखो को समाप्त करने के लिए भारत को विकसित देश होना ही होगा। इस काम के लिए 10 संकल्प धारण करने होंगे –

  • भविष्य की पीढ़ी के लिए हमको अधिक से अधिक पानी को बचाना होगा।
  • अधिक से अधिक लोगो को ऑनलाइन पेमेंट को लेकर प्रेरित करना है।
  • अपने गाँव एवं नगर को सफाई के मामले में सबसे पहले रखें।
  • अधिक से अधिक वोकल फॉर लोकल की थीम को माने।
  • निर्माण कार्यों में क्वालिटी को ध्यान में रखे और नीची गुणवत्ता की वजह से राष्ट्र की प्रतिष्ठा कम न होने दें।
  • सबसे पहले अपने देश को देखेंगे और झूमने के बाद समां बचने पर ही विदेश जाने की सोचेंगे।
  • किसानो में प्राकृतिक कृषि को लेकर जागरूकता लाएंगे।
  • पानी जिंदगी में श्रीअन्न कोजोड़ेंगे ताकि हमारी जिंदगी बेहतर हो और छोटे कृषको को लाभ होगा।
  • योग, खेल एवं फिटनेस को अपनी जिंदगी में महत्व देंगे।
  • किसी एक निर्धन परिवार के सदस्य बनकर उनके सामजिक आर्थिक स्तर में वृद्धि करेंगे।
  • जिस समय तक देश में एक भी परिवार ऐसा होगा जिसके पास एलपीजी, बिजली, पानी एवं इलाज की सुविधा नहीं होगी। उस समय तक हमको विश्राम से नहीं बैठना है। इसे हमे सभी लाभार्थी तक ले जाना है।
pm-modi-in-dwarka-dussehra-program
pm-modi-in-dwarka-dussehra-program

यह भी पढ़ें :- संयुक्त राष्ट्र चीफ गुटेरेस की युद्ध विराम की अपील पर भड़के इजराइली राजदूत ने इस्तीफे की माँग की

आज बुराई के ऊपर राष्ट्रभक्ति की जीत हो

पीएम मोदी ने देशवासियो को आज का दिन रावण पर राम की जीत के बजाए देश की प्रत्येक बुराई के ऊपर राष्ट्रभक्ति की जीत का त्यौहार बनाने की अपील की है। आज दुनिया देश की सामर्थ को देख रही है। अगले वर्ष रामनवमी के दिन राम मन्दिर का हर एक स्वर दुनियाभर में हर्ष लाएगा।

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।