मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार का अंतिम मौका आने पर पीएम नरेंद्र मोदी लोगो को सम्बोधित करने के लिए बैतूल में आये है। यहाँ पर आने पर सांसद डीडी उईके ने मोदी (Narendra Modi) को अंग वस्त्र धारक करवाकर अभिनंदन किया है। यहाँ की जनता से पीएम ने बैतुल कि 5 विधानसभाओ के लिए मत माँगे है।
अपने चुनावी सम्बोधन में पीएम मोदी फिर से कॉंग्रेस पर हमलावर दिखे और कॉंग्रेस पर वीरो के सम्मान न करने का आरोप भी लगाया। इसके बाद पीएम ने गरीबो को निःशुल्क राशन देने का भी वादा किया है। पीएम के मुताबिक़ वे देश के नागरिको को उनके नसीब के ऊपर नहीं छोड़ सकते है। भगवान में मुझे जो ताकत दी है, मै आराम से नहीं बैठ सकता था।
17 नवंबर को 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटिंग होने वाली है और इसके लिए 15 नवंबर की शाम में चुनावी प्रचार रोक दिया जायेगा। बीजेपी और कॉंग्रेस दोनों ही दलों ने अपने चुनावो के प्रचार के लिए पूरी शक्ति लगा दी है। इसी क्रम में भाजपा के पीएम मोड़, गृह मंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एमपी में पार्टी का प्रचार करने आए है।
पीएम मोदी ने कॉंग्रेस के राहुल गाँधी का सीधा नाम न लेकर संकेतो में तंज कसा है कि कल भारत के महाज्ञानी कहकर गए है, भारत में सभी के पास मेड इन चाइना मोबाइल फ़ोन होता है। अरे मूर्खो के सरदार किस दुनिया में रह रहे हो, काँग्रेस में अपने देश की उपलब्धियो को न देखने का मानसिक रोग हो गया है। वास्तव में भारत विश्व में मोबाइल फ़ोन निर्माण में दूसरे नम्बर पर है।
देश में हर साल में 3.5 लाख करोड़ मोबाइल बन रहे है
पीएम मोदी ने अपने चुनावी भाषण में कहा है कि कॉंग्रेस के समय में देश में सिर्फ 20,000 करोड़ से भी कम संख्या में मोबाइल फ़ोन बनते थे। किन्तु आज के समय में देश में 3 लाख करोड़ से भी ज्यादा फोनो का निर्माण हो रहा है। इस समय पर देश लोकल के लिए वोकल हो रहा है।
त्योहारी माहौल में भारत में निर्मित सामानो को भारतीय लोग ही खरीदने में लगे है किन्तु क्या कॉंग्रेस का कोई नेता लोकल के लिए वोकल होने की बात कहता है?
जहाँ कॉंग्रेस वहाँ तबाही – पीएम मोदी
पीएम मोदी का कहना है कि 17 तारीख के पास आने पर एमपी में कॉंग्रेसी नेताओं के दावों की पोल खुलने लगी है। इस समय हमको राज्यभर से रिपोर्टे मिलने में लगी है कि कॉंग्रेस अपने को किस्मत पर छोड़कर हार माने बैठी है। कॉंग्रेस ये मान गई है कि मोदी की गारण्टी के आगे हमारे नकली वादे क्षणभर भी नहीं रुकेंगे।
यह इलेक्शन एमपी में विकास को डबल इंजन की गति देने का है, नौवजवानों एवं महिलाओ को विकास के मौके देने का, कॉंग्रेस की लूट एवं करप्शन के पंजे को दुबारा कभी एमपी की तिजोरी में हाथ न डालने देने का है। आप लोग ध्यान रखे कि कॉंग्रेस का यह पंजा सिर्फ छीनना, लूटपाट करना ही जानता है। जहाँ-जहाँ कॉंग्रेस आयी, वहाँ-वहाँ तबाही लायी।
यह भी पढ़ें :- SBI की इस स्कीम में एक बार करें निवेश, हर महीने मिलेगा तगड़ा रिटर्न
मैं अपना काम आगे भी करूँगा – पीएम मोदी
पीएम मोदी के मुताबिक़ ये लोग उन्हें इस वजह से गाली लेने में लगे है चूँकि मोदी इनके करप्शन को रोकने में लगा है। ये वही लोग है जिनके प्रधानमन्त्री कहा करते थे कि दिल्ली से 100 पैसे चलने पर 15 पैसे ही पहुँचते है। लेकिन अब भाजपा के पैसे भेजने पर पुरे पैसे खातों में पहुँच रहे है।
मोदी ये काम आप लोगो के लिए करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। कॉंग्रेस अभी साँतवे आकाश में उड़ने में लगी है और उसको गरीब नहीं नजर आ रहे है।