PM Kisan Yojana: इन किसानों को नहीं मिलेगी अगली किस्त, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जाने पूरी खबर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 12 वीं किस्त से पहले गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे किसानों की जारी की गई लिस्ट, जाने योजना के इन अपात्र किसानो को वापस करनी होगी किस्त की राशि।

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार देश के 10 करोड़ से भी अधिक किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उन्हें हर वर्ष कुल 6000 रूपये की सहायता राशि 2000 रूपये रूप में तीन किस्तों में जारी करती हैं। योजना के तहत अभी तक पंजीकृत किसानों को 11 वीं किश्त की राशि ट्रांसफर की गई है, जिसके बाद अब सरकार 12 वीं किस्त के 2000 रूपये किसानों के खातों में ट्रांसफर करने वाली है, जिसका लाभार्थी किसान काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस किस्त को जारी करने से पहले सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जिससे अब गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे अपात्र किसानों पर सरकार बड़ी कार्यवाही कर सकती है, सरकार का यह कदम क्या है और किन किसानों को योजना की राशि जारी नहीं की जाएगी चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
सरकार ने किया बड़ा ऐलान
पीएम किसान योजना की 12 वीं किस्त की राशि जल्द ही जारी होने वाली है, जिससे पहले सरकार ने बड़ा ऐलान किया है, जानकारी के मुताबिक कई मामले ऐसे आए हैं, जहाँ कई किसान जो योजना की पात्रता नहीं रखते हैं, उसके बाद भी वह योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे थे, ऐसे सभी किसानों की सरकार ने लिस्ट जारी कर दी है। योजना के तहत ऐसे सभी किसानों को किस्त के पैसे वापस करने होंगे या नहीं इसकी जाँच आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इन्हे लौटना होगा किस्त का पैसा
इसके लिए आपको पहले पीएम किसानों की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फार्मर कॉर्नर पर रिफंड ऑनलाइन का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके वेब पेज पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर दें। सभी जानकारी भरकर उसे अच्छे से जाँच लें और दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Get Data पर क्लिक कर दें। यहाँ क्लिक करने के बाद यदि आपको You are not eligible for any refund amount का मैसेज दिखाई देता है तो आपको कोई पैसा वापस नहीं करना होगा, लेकिन यदि Refund Amount का मैसेज शो होता है तो आपको पैसा वापस करना होगा, यह पैसा आपकों जितना जल्दी हो सके समय पर वापस करना होगा, क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो सरकार की तरफ से आपको कभी भी नोटिस आ सकता है।
जाने कौन नहीं है योजना के लिए हकदार
पीएम किसान योजना के तहत सरकार लघु एवं सीमांत किसानों को योजना का लाभ प्रदान करती है, जिसके नियमनुसार ऐसे किसी भी शख्स को पीएम किसान योजना के तहत फायदा नहीं मिलेगा, जो आईटीआर फाइल करता है या कोई सरकारी कर्मचारी है, इसके अतिरिक्त यदि पति और पत्नी दोनों के नाम पर ही जमीन है तो परिवार का कोई एक ही व्यक्ति 6000 रूपये सालाना का लाभ ले सकता है, जिन किसानों को 11 वीं किस्त रिफंड करने के लिए नोटिस जारी किया गया है, उन्हें समय रहते योजना के किस्त के पैसे वापिस करने होंगे, ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज हो सकता है। इसके लिए योजना का लाभ ले रहे किसान ऑनलाइन रिफंड की डिटेल अपने मोबाइल पर चेक कर सकते हैं।