PM Kisan Yojana: दिवाली से पहले करोड़ों किसानों को तोहफा, खाते में 2000 रूपये आए या नहीं, ऐसे करें चेक
पीएम किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एक कार्यक्रम के दौरान किसानों को दिवाली के तोहफे के रूप में 16,000 करोड़ रूपये की 12 वीं किस्त भेट की है, किसान ऑनलाइन चेक कर सकते हैं लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम।

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों के खाते में सरकार ने 12 वीं किस्त की राशि जारी कर दी गई है। आपको बता दें योजना के लाभार्थी किसान जो काफी समय से योजना की 12 वीं किस्त के जारी होने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए सोमवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में दो दिवसीय “पीएम किसान सम्मान सम्मलेन 2022” के उदघाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दिवाली के तोहफे के रूप में 16,000 करोड़ रूपये की 12 वीं किस्त भेट की है, जिसका लाभ देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों को हुआ है।
पीएम किसान के लाभार्थियों के खातों में आई 12 वीं किस्त
पीएम किसान योजना के तहत 11 वी किस्त के बाद 12 वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के खातों में 2000 रूपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई है, योजना के तहत सरकार की तरफ से हर वर्ष किसानों को कुल 6000 रूपये की राशि तीन किस्तों में 2000 रूपये के रूप में ट्रांसफर की जाती है। अगर आप भी किसान है और योजना के तहत अकाउंट में पैसे आए हैं या नहीं इसकी पुष्टि के लिए अभी तक आपके मोबाइल में मैसेज नहीं आया है तो आप लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं, लाभार्थी लिस्ट में नाम होने के बाद अकाउंट में राशि नहीं पहुँचने पर पीएम किसान योजना के जिम्मेदार अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
योजना के तहत 12 वीं किस्त आपके कहते में नहीं पहुँचने पर आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं, इसके अलावा ईमेल आईडी (pmkisan-ict@govin) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं, जिसके बाद आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
ऐसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम
पीएम किसान योजना के तहत आपके खाते में 12 वीं किस्त के पैसे आए है या नहीं यह चेक करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर दाई तरफ Farmers Corner के सेक्शन में क्लिक करें।
- यहाँ आपको Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप पीएम किसान संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुने।
- अब उस डिटेल को भरकर Get Data पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर अपका स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
आपको बता दें पीएम मोदी ने 17 अक्टूबर को दो हजार रूपये राशि लाभार्थी किसानों के खातों में जारी करने के अलावा पीएम किसान सम्मलेन 2022 का उद्घाटन किया है, जिसमे 13 हजार से ज्यादा किसानों और 500 कृषि स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी ने 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत भी की। जिसके तहत उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से पीएम किसान समृद्धि केंद्रों में बदल दिया जाएगा, वहीं इस दौरान उन्होंने भारतीय जन उर्वरक परियोजना की भी शुरुआत की।