PM Kisan Update: पीएम किसान की 13 वीं किस्त से पहले आई बड़ी खुशखबरी, फैसला सुनकर खुशी से झूम उठे किसान
पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 13 वीं किस्त की राशि दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जा सकती है, पंजाब सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी देते हुए बड़ी खबर जारी की है।

PM Kisan Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार अब तक पंजीकृत किसानों को 12 वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर चुकी है, जिसके बाद अब किसानों को पीएम किसान की 13 वीं किस्त के जारी होने का इंतजार है। पीएम किसान योजना के तहत सरकार लाभार्थी किसानों को वर्ष में 6000 रूपये की राशि तीन किस्तों में 2000 रूपये के रूप में जारी करती है, जिससे उनके आय में वृद्धि हो सके और उनके जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा। पीएम किसान योजना के तहत अब 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को सरकार 13 वीं किस्त की रकम दिसंबर से मार्च के बीच जारी कर सकती है, लेकिन इससे पहले ही पंजाब सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है, जिससे किसानों को बड़ा फायदा मिल सकता है, चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
पंजाब सरकार ने दी PMFBY को मंजूरी
पीएम किसान के तहत लाभ ले रहे लघु एवं सीमांत किसानों के लिए ताजा अपडेट के अनुसार पंजाब सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद से अब पंजाब के किसान भी दूसरे राज्यों की तरह फसल बर्बाद होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। जानकारों का कहना है की पहले पंजाब में फसल का नुक्सान पाँच प्रतिशत से ज्यादा नहीं था, लेकिन पिछले दो साल में कपास और धान में फसल नुक्सान बढ़कर 15 प्रतिशत तक पहुँच गया है, जिसे देखते हुए किसानों को फसल बर्बादी के नुक्सान की भरपाई के लिए सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना को मंजूरी दे दी है।
PMC Clerk Result 2022: पीएमसी क्लर्क टाइपिंग परीक्षा का रिजल्ट pmc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक
फसल बीमा योजना को देनी पड़ी मंजूरी
बता दें पंजाब के किसानों की कपास और धान की फसल का नुक्सान 15% तक पहुँचने के बाद से पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री फसल बीमा को मंजूरी देनी पड़ी। कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों के अनुसार पिछले दो साल की कपास की खेती को व्हाइटफ्लाई के हमले से नुक्सान हुआ है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने इसकी भरपाई के लिए 700 करोड़ रूपये खर्च किए हैं, ताकि किसानों के नुक्सान की भरपाई की जा सके।