PM Kisan Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, आपको बता दें इस योजना के तहत सरकार जल्द ही लाभार्थी किसानों के खाते में12 वीं किस्त के 2,000 रूपये की राशि जारी करने वाली है। योजना में किसानों को 11 वीं किस्त की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है, जिसके बाद अब 12 वीं किस्त से पहले योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने ईकेवाईसी के साथ इसमें आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना अनिवार्य कर दिया है, ये आवश्यक दस्तावेज क्या हैं चलिए जानते हैं पूरी जानकारी।
पीएम किसान योजना में जमा करने होंगे ये डॉक्यूमेंट
पीएम किसान योजना में जारी अपडेट के अनुसार अब योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने राशन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है, यानी अब पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर दर्ज करना अनिवार्य हो गया है। वहीं योजना में पंजीकरण के दौरान राशन कार्ड के साथ आपको सभी दस्तावेजों की सॉफ्टकॉपी बनाकर पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी। इसके लिए यदि आप योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप राशन कार्ड आवश्य ही बनवा लें।
हार्डकॉपी जमा करवाना अनिवार्य नहीं
आपको बता दें पीएम किसान योजना में अब किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने खतौनी, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी को जमा करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। अब लाभार्थी को इन दस्तावेजों को पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड कर देनी होगी। इससे ऑनलाइन माध्यम से कार्यों में पारदर्शिता भी बनाई जा सकेगी और किसानों को बार-बार कार्यालय जाने की समस्या से राहत मिल सकेगा जिससे वह अपने समय की बचत कर सकेंगे।
योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज
पीएम किसान योजना में आवेदन हेतु अपलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- किसान सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- अब आधार को लिंक करने के लिए आप Farmer Corner के विकल्प पर जाएँ।
- इसके बाद Edit Aadhaar Detail के ऑप्शन पर क्लिक करा अपडेट करें।
- योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना अनिवार्य है जो आपके आधार से लिंक होना होना चाहिए।
इन किसानों के खाते में आएँगे 4 हजार रूपये
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश के लघु व सीमांत किसानों के खाते में हर वर्ष कुल 6,000 रूपये की राशि तीन किस्तों में 2000 रूपये के रूप में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना के माध्यम से अब लाभार्थी किसान योजना की 12 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, अब तक किसानों के खाते में योजना की 11 वीं किस्त की राशि जारी की जा चुकी है, लेकिन बहुत से किसान ऐसे में भी जिनके खाते में पीएम किसान की 11 वीं किस्त नहीं आई है ऐसे सभी किसानों को अब अगली किस्त की राशि के साथ पिछली राशि भी जारी की जाएगी यानी अब इन किसानों के खातों में 4000 रूपये भेजे जाएँगे, यह सुविधा केवल उन किसानों को मिल सकेगी जिन्होंने योजना में रजिस्ट्रेशन किया होगा और उन्हें पहली किस्त की राशि जारी नहीं हुई हो।