पीएम किसान योजना के अंतर्गत देश के सभी किसान लाभार्थियों को आपने वाली क़िस्त का बेसब्री से इंतजार है। इस सबके बीच किसानों में सबसे अधिक उत्सुकता यह जानने को लेकर है कि पीएम किसान योजना की 15वीं क़िस्त की धनराशि उनके बैंक खातों में कब तक पहुँचेगी।
PM Kisan Yojana Helpline से लाभार्थी किसान क़िस्त की सूची में नाम की जानकारी ले सकेंगे। इस लेख को ध्यान से पढ़ लेने के बाद किसी भी किसान लाभार्थी के मन में कोई भी शंका नहीं रह जाने वाली है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) में केंद्र सरकार देश के सभी निर्धन एवं सीमान्त किसानों को लाभार्थी बनाकर आर्थिक सहायता देती है। सभी किसान लाभार्थियों को एक साल में 3 बराबर किस्तों के माध्यम से 6000 रुपए की धनराशि बैंक खातो में प्राप्त होती है।
अभी तक योजना में लगभग सभी किसान लाभार्थियों को 14वीं क़िस्त तक धनराशि दी जा चुकी है। अब किसानों के बैंक खातों में 15वीं क़िस्त की राशि आने की उम्मीदे है। किसानों के मन में यह प्रश्न आना स्वाभाविक है कि 15वीं क़िस्त की राशि कब तक मिलेगी?
पीएम किसान नया हेल्पलाइन नंबर जाने
पीएम किसान योजना में किसान लाभार्थियों को सहायता देने के उद्देश्य से सरकार ने पीएम किसान योजना में एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इन नंबर्स पर संपर्क करके किसान लाभार्थी अपने नाम सूची में आसानी से जान सकते है कि है अथवा नहीं। उन्हें 15वीं क़िस्त की राशि मिलने वाली है अथवा नहीं। हेल्पलाइन नंबर 155261 को डायल करके पीएम किसान योजना के लाभार्थी सूची में नाम की जाँच कर सकते है। किसान लाभार्थी जान सकेंगे कि उनका नाम लिस्ट में है अथवा नहीं। इसके अतिरिक्त पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किसी भी जानकारी को ऑनलाइन वेबपोर्टल से भी आसानी से देख सकते है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) September 10, 2022
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किए गए आवेदन की स्थिति जानने के लिए किसान 155261 पर कॉल कर सकते हैं।#agrigoi #PMFBY4Farmers #PMFBY #AatmaNirbharBharat #आत्मनिर्भर_किसान #AatmaNirbharKrishi #agriculture pic.twitter.com/sNkn1xSYMD
पीएम किसान योजना में 15वीं क़िस्त की तारीख
सरकार ने पीएम किसान योजना की 15वीं क़िस्त को लेने की पात्रता निर्धारित की थी। जिन भी किसान लाभार्थियों ने अपने पीएम किसान KYC को नहीं किया है, उन्हें 31 अगस्त की तारीख से पहले ही हर स्थिति इसको करवा लेना है।
लगभग सभी किसान लाभार्थियों ने अपने e-KYC को पूरा करवा लिया है और कुछ का शेष रह गया है। जो शेष रह गए है उनके लिए अभी तक किसी भी नयी तारीख की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जिन भी किसान लाभार्थियों ने अपना केवाईसी सफलतापूर्वक पूर्ण किया हो तो उन्हें पीएम किसान योजना की राशि जल्द ही मिल जाएगी।
इसका अर्थ यह हुआ कि इस महीने कभी भी आपको अपने बैंक खाते में योजना की राशि क्रेडिट होती दिख जाएगी। पीएम किसान योजना में क़िस्त के आने के लिए टाइमलाइन सितम्बर से नवंबर तक ही सुनिश्चित करी है। यानी इस समय से बीच में क़िस्त के पैसे कभी भी किसानों के बैंक खातों में पहुँच सकते है।
यह खबरे भी जाने :-
- Business Plan: सिर्फ 25 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, सरकार देगी सब्सिडी, होगी बंपर कमाई
- Health Tips: अगर शरीर में आयरन की है कमी तो खाएं सिर्फ यह एक फल, मिलेगा भरपूर आयरन
- Black Pepper Cultivation: काली मिर्च की खेती से किसान हो सकते हैं मालामाल, जाने किस राज्य में होता है सबसे अधिक उत्पादन
- SIP Scheme: एसआईपी की इस स्कीम से विदेशों में पढेगा आपका बच्चा, बच्चे के फ्यूचर के लिए जन्म से ही यहां शुरू करें निवेश
- WPL में महिला क्रिकेटर्स की नीलामी, इन महिला क्रिकेटर्स पर ध्यान होगा