PM Kisan Yajana e-KYC: जल्दी करा लें ये काम वरना नहीं आएंगे 2000 रुपये

भारत की अर्थव्यवस्था में किसानों के अद्वितीय योगदान को देखते हुए केंद्र सरकार हमेशा अपनी योजनाओं में उन्हें विशेष स्थान मिलता है। इन्ही सभी योजना में से एक योजना है पीएम किसान योजना, जिसके माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति को अच्छा करने का प्रयास किया जाता है। प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा किसानों को बहुत सहायता पहुँचाने का काम हुआ है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना की राशि 2-2 हजार की तीन किस्तों में दी जाती है। अभी सरकार इस योजना की 11 किस्ते जारी कर चुकी है। अब PM Kisan Yajana e-KYC के लिए सरकार ने एक अपडेट जारी किया है।
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yajana) से जुड़े सभी लाभार्थी किसानो के लिए e-KYC करना अनिवार्य होगा। जैसा कि अब सभी लोग इस बात से परिचित है कि यह क़िस्त हर साल 2 हजार रुपयों की 3 बराबर किस्तों के माध्यम से पहुँचती है। अभी तक लगभग 10 करोड़ किसान इस योजना के माध्यम से लाभान्वित हो चुके है। योजना को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग मंत्रालय के माध्यम से आयोजित किया जाता है।
पीएम किसान KYC के लिए पात्रता की जानकारी
PM Kisan Yajana के अंतर्गत अयोग्य एवं संदिग्ध लोगो के आने के बाद से ही भारत सरकार ने कुछ नियम तय किये है। इन सभी का पालन करना अनिवार्य है। इस योजना के लिए सरकार ने निम्न पात्रता मापदण्ड तय किये हुए है –
- आवेदन के लिए किसान के पास बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
- इसके अंतर्गत सिर्फ 18 साल से ज्यादा उम्र के किसान ही आवेदन कर सकते है।
- योजना की 12वीं क़िस्त को पाने के लिए किसान लाभार्थी का e-KYC पूरा होना जरुरी है।
- इस योजना के अंतर्गत सिर्फ छोटे और सीमान्त किसान ही लाभार्थी बन सकते है।
- किसान लाभार्थी के पास कृषि योग्य भूमि 5 हेक्टेयर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- केवल भारत के नागरिक ही इस योजना के लाभार्थी बन सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार के केवल एक ही सदस्य को लाभार्थी बनाया जायेगा।
- कोई भी सरकारी कर्मचारी और आयकर दाता इस योजना का लाभार्थी नहीं बन सकता है।
यह भी पढ़ें :- PM Kisan Yojana: इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त,
इस प्रकार से स्टेटस को जाँचे
- सबसे पहले किसी कस्टमर रजिस्ट्रेशन एजेंसी (KRA) के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी से एक अकाउंट बना लें।
- अपने आधार नंबर के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर को डाले।
- मोबाइल पर प्राप्त OTP को सही से सत्यापित कर दें।
- अपने स्वप्रमाणित ई-आधार की प्रति को सब्मिट कर दें।
- इसके बाद अपने सभी नए डिटेल्स केवाईसी में अपडेट करवा लें।
e-KYC ना कराने पर क्या होगा
सरकार की ओर से योजना की वेबसाइट में बदलाव किये गए है। इससे यह बात साफ़ हो चुकी है पीएम किसान योजना (PM Kisan Yajana) के पंजीकृत किसानों को अबe-KYC से e-KYC की प्रक्रिया को पूरा करना जरुरी होगा। ई-केवाईसी की प्रक्रिया को OTP से किया जाना है जो किसान वेबपोर्टल पर मौजूद है। किसान अपने समीप के CSC केंद्र में जाकर बायोमेट्रिक e-KYC करवा सकते है। जिन किसान लाभार्थी ने 12वीं क़िस्त के समय से ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनको 13वीं क़िस्त में करवाना अनिवार्य हो जाएगा।