PM Kisan Samman Nidhi: योजना के लाभार्थी की मौत हो जाए तो भी मिलेगा इस योजना का फायदा, जाने पूरी डिटेल
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब लाभार्थी की मौत हो जाए तो भी मिलेगा योजना का फायदा, जाने कैसे और किसे मिल सकेगा यह लाभ।

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी अपडेट जारी की गई है, बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को सरकार जल्द ही 12 वीं किश्त की राशि ट्रांसफर करने वाली है। पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर वर्ष कुल 6000 रूपये की किश्त 2000 रूपये के रूप में हर चार महीने के अंतराल में तीन किश्तों में जारी की जाती है, योजना में अभी तक सरकार किसानों को 11 वीं किश्त की राशि जारी कर चुकी है, जिसके बाद अब योजना में पंजीकृत किसानों को जल्द ही 12 वीं किश्त की राशि दी जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं अगर किसी लाभार्थी की दुर्घटनावर्ष मृत्यु हो जाए तो भी इस स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है, चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
जाने किसे और कैसे मिलेगा फायदा
पीएम किसान योजना के अंतर्गत यदि लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाए तो भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है, यह लाभ मालिकाना हक रखने वाले लाभार्थी किसान के बाद उसके वारिस को मिलता है, लेकिन इसके लिए कुछ आवश्यक नियम सरकार द्वारा बनाए गए हैं। योजना के तहत किसान के उस वारिस को अलग से पोर्टल में खुद को रजिस्टर करना होगा, इतना ही नहीं इसके साथ यह भी देखा जाएगा की यह वारिस लाभ लेने के लिए सरकार की शर्तों पर खरा उतरा रहा है या नहीं, यदि किसान का वारिस योजना के बनाए गए नियमों को पूरा करता है, तो उसे इस योजना का लाभ मिलेगा और यदि नहीं तो वह योजना के लाभ हेतु पात्र नहीं माना जाएगा।
ऐसे चेक करें अपनी किश्त का स्टेटस
किश्त का स्टेटस चेक करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- आवेदक सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Farmers Corner के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आप Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहाँ आप अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
- अब आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
कैसे कराएँ रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आप Farmers Corner पर जाएँ।
- यहाँ आपको New Farmers Registration पर क्लिक करना होगा।
- अब आप अपना आधार नंबर डालें, इसके बाद कैप्चा कोड डालें।
- इसके बाद अपना राज्य चुने और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएँ।
- इसके साथ बैंक खाते की जानकारी देनी होगी।
- अब आखिर में आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
- इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको कोई दिक्कत या समस्या होती है तो उसे आप जल्द ही सुलझा लें, इसके लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर: 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या फिर 01123381092 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर ईमेल आईडी [email protected] पर भी मेल कर समाधान करवा सकते हैं।