PM Kisan KYC Status: किसान योजना KYC हुयी या नहीं ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

PM Kisan KYC Status :- भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक सहयोग कृषियों का है, केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के उत्थान के लिए अनेकों प्रकार की योजनाएं शुरू की गयी है।

उन्हीं में से एक पीएम किसान निधि योजना भी है, इस योजना के माध्यम से किसानों को वित्तीय सहायता दी जाती है। योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हज़ार रूपये 3 किश्तों में दिए जाते है।

पीएम किसान की अभी तक 14 किश्त जारी कर दी गयी है, यदि आपने पीएम किसान योजना में आवेदन किया है। और उसके बाद भी आपको लाभ नहीं मिल रहा है, तो आपके मन में संदेह आएगा की किस वजह से आपके पैसे नहीं आ रहें है।

तो इन सबका कारण होता है, केवाईसी का न होना। आज हम आपको ऑनलाइन घर बैठे केवाईसी का स्टेटस जांचने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताएँगे।

यह भी देखें >>>PM Kisan Beneficiary Status: ऐसे चेक करें किसान योजना बेनिफिशरी लिस्ट में अपना नाम

किसान योजना KYC हुयी या नहीं ऐसे

यदि आप किसान योजना का लाभ लेते है, और अचानक आपके पैसे आना बंद हो गए है। तो आप समझ जाये आपकी ई – केवाईसी नहीं हुई है, ई – केवाईसी आधार नंबर से लिंक होती है।

यदि पोर्टल पर आधार नंबर वेरिफाइड दिखाता है, तो केवाईसी हुई है। यदि आधार इस नॉट वेरिफाइड दिखा रहा है, तो ई – केवाईसी नहीं हुई है। केवाईसी को ऑनलाइन भी किया जा सकता है, या निजी कृषि कार्यालय में जाकर भी हो सकती है।

PM Kisan KYC Status ऑनलाइन चेक करें

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केवाईसी का स्टेटस जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Know Your Status पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपने मोबाइल नंबर, आधार या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर में से किसी एक को दर्ज करें।
  • और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी को वेरिफाई करें।
  • और अपनी केवाईसी का स्टेटस चेक करें।

Leave a Comment