न्यूज़

PM Kisan: पीएम किसान के लाभार्थी किसान जल्द करवा लें ये काम, वरना अटक सकती है अगली किस्त

पीएम किसान योजना की 13 वीं किस्त की राशि जल्द जारी होने वाली हैं, लेकिन इससे पहले सरकार ने ई-केवासी सत्यापन कराना जरुरी कर दिया है, ऐसे में लाभार्थी किसान 31 दिसंबर तक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों को 12 वीं किस्त की राशि जारी कर दी गई हैं, जिसके बाद से अब किसानों को पीएम किसान योजना की 13 वीं किस्त के जारी होने का इंतजार है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त को लेकर मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार अगले महीने दिसंबर के आखरी में लाभार्थियों के खातों में 13 वीं किस्त के पैसे जारी कर सकती है, इसके लिए योजना का फायदा पाने वाले किसानों को 31 दिसंबर, 2022 तक अपना ई-केवासी सत्यापन कराना जरुरी होगा, जिसके बाद ही उन्हें अगली किस्त की राशि मिल सकेगी।

31 दिसंबर तक कर सकेंगे ई-केवासी सत्यापन

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को अगली किस्त का पैसा जारी करने के लिए सरकार ने ईकेवासी करवाना अनिवार्य कर दिया है, इसके लिए राजस्थान के नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) मेघराज सिंह रतनू ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा को शनिवार (19 नवंबर, 2022) को बताया की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी कृषकों के लिए 31 दिसंबर, 2022 तक ई-केवासी सत्यापन कराना जरुरी कर दिया गया है। ऐसा इसलिए, ताकि उन्हें योजना के तहत सभी लाभ सुचारु रूप से मिल सके और कोई भी पात्र किसान योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए।

HPSC Recruitment 2022: हरियाणा पीजीटी के 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जाने पूरी डिटेल

नोडल अधिकारी ने दी जानकारी

नोडल अधिकारी ने किसानों को ई-केवासी के बारे में जानकारी देते हुए बताया की ई-केवासी सत्यापन न होने पर लाभार्थी किसानों को आगामी किस्तों से वंचित रहना पड़ सकता है। इसके लिए जिन किसानों ने अभी तक ई-केवासी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, वह निर्धारित समय से पहले-पहले इस प्रक्रिया को पूरा करा लें। ई-केवासी सत्यापन के लिए किसानों को ई-मित्र केंद्र पर जाकर आधार कार्ड के द्वारा बायोमेट्रिक पोर्टल प्रणाली से ई-केवासी सत्यापन पूरा कराना होगा। सभी ई-मित्र केंद्र पर ई-केवासी के लिए शुल्क केवल 15 रूपये प्रति लाभार्थी (कर सहित) निर्धारित किया गया है। किसानों को इस योजना में अगली किस्त का लाभ इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही दिया जाएगा।

Good Cholesterol Boosting Foods: शरीर में गंदे खून को साफ कर गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करेगी ये चीजें, रोज खाने से मिलेगा फायदा

UPSSSC PET 2022 Result: यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा परिणाम upsssc.gov.in पर जल्द किया जाएगा घोषित, ऐसे करें चेक

पीएम किसान के तहत ऐसे करें ई-केवासी सत्यापन

पीएम किसान योजना के तहत ई-केवासी सत्यापन के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए किसान सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको डैशबोर्ड में फार्मर्स कार्नर का विकल्प मिलेगा।
  • यहाँ आपको e-Kyc के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आधार कार्ड नंबर देकर ओटीपी आधारित ई-केवासी करनी होगी।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते