जिन नए शादीशुदा कपल्स को सस्ते हनीमून ट्रैवल की प्लानिंग करनी हो जिसमें वे अपनी वाइफ के साथ 7 दिनों के लिए कम बजट पर ही विदेश की ट्रिप कर पाए। शादी की डेट फिक्स होने पर ही कुछ लोगो में हनीमून (cheap honeymoon travel) की प्लानिंग शुरू होने लगती हैं।
नवंबर-दिसंबर के महीनो में हनीमून डेस्टिनेशन को चुनना किसी भी कपल के लिए कुछ दिक्कत भरा मुश्किल रहता है। इसकी वजह है कि इन दिनों में ट्रैवल कर रहे अन्य लोगों की भीड़ अधिक रहती है। इस कारण से ट्रेवलिंग कर खर्च भी थोड़ा बहुत बढ़ता ही है।
इस लेख के माध्यम से आपको कम बजट में विदेश जाकर हनीमून की प्लानिंग करने की जानकारी दे रहे हैं। इस काम के लिए आपको 3 बेस्ट विदेश हनीमून डेस्टिनेशन की जानकारी मिलेगी जोकि आपके बजट में फिट होगा।
हनीमून के लिए सस्ते विदेश ट्रैवल प्लान
यहाँ से आप अपने बजट में सस्ते हनीमून ट्रैवल (honeymoon destinations) प्लान की डिटेल्स लेंगे। हनीमून का सपना हर किसी के लिए काफी अहम रहता है। तो अपने सपनो को सच करने में इन 3 बेस्ट विदेश हनीमून डेस्टिनेशन को जान लें।
श्रीलंका (Sri Lanka)
हनीमून के लिए पार्टनर को विदेश ले जाने में श्रीलंका से अच्छी जगह अन्य कोई और हो ही नहीं सकती है। इसकी वजह है कि यहाँ पर आनेजाने का खर्च भी बहुत कम ही रहता है और अच्छे मौसम के साथ लाजवाब हरे-भरे व्यू भी भी देखने पर मन में रोमांस पैदा होता है।
श्रीलंका के हरे-भरे पहाड़ एवं चाय बागान सभी को काफी मंत्रमुग्ध करते है। यदि आपको एक सप्ताह के लिए श्रीलंका जाकर हनीमून करने की प्लानिंग करनी हो तो तो 2 व्यक्तियों के लिए 62,400 से 78,000 रुपये तक में काम हो जायेगा। इस काम के लिए सबसे पहले 40,000 से 50,000 रुपये तक का फ्लाइट टिकट लेना होगा।
इसी प्रकार से वीज़ा के लिए करीबन 2,500 रुपये देने पड़ेंगे और यहाँ पर 30 दिनों के वीज़ा वैध रहता है। खाने में भी आपको एक दिन के लिए 1,000 से 2,200 रुपये तक देंगे होंगे।
फिलीपींस (Philippines)
फिलीपींस भी हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर एक बेस्ट विकल्प बन रहा है चूँकि यहाँ पर सफेद रेत, चमकदार समुद्र बीच और ऊँची पहाड़ियाँ इस जगह को घेरे हुए है। इस डेस्टिनेशन में ट्रेवलिंग का खर्चा भी बहुत किफायती रहता है।
यदि यह ट्रिप 7 दिनों के लिए फिलीपींस में हनीमून मनाने को लेकर हैं तो इसके लिए 69,900 रुपये से 75,900 रुपये तक खर्चने होंगे। फ्लाइट टिकट की बात करें तो इसके लिए 42,000 से 46,000 रुपये देने होंगे। इसी प्रकार से वीज़ा के लिए करीबन 2,840 रुपये लगेंगे।
यहाँ वीजा 1 महीने के लिए वैलिड रहेगा और प्री-वेडिंग फोटोशूट लोकेशन पर खाने को लेकर एक दिन में 1,500-2,000 रुपये के बीच देने होंगे।
तुर्की (Turkey)
तुर्की दुनियाभर में एक खूबसूरत देश है जोकि एशिया और यूरोप के दो महाद्वीपों में फैला हुआ है। इस देश की सुंदरता यहाँ के निवासियों की संस्कृति में भी काफी अच्छे से देखने को मिल जाती है। तुर्की अपने ऐतिहासिक स्थलों, नाइटक्लब, लाजवाब नज़ारे, विभिन्न मसालों और हलचल भरी मार्किट के लिए काफी फेमस है।
इस जगह में आपको सूर्यास्त के खूबसूरत व्यू, हॉट एयर बलून राइड और गुफानुमा होटल आदि चीजों का अनुभव करने के बाद फिर से आने का मन करेगा। यहाँ पर 7 दिनों के लिए ट्रेवलिंग प्लानिंग करने पर 2 लोगो को 78,100 से 90,200 रुपये खर्चने होंगे।
यहाँ के लिए इस्तांबुल तक के फ्लाइट मिलती है जिसके लिए 54,000 से 65,000 रुपये देने पड़ सकते है। यहाँ पर 90 दिन तक टूरिस्ट वीजा वैलिड रहेगा। अपने वीजा को करीबन 4,280 रुपये में बना सकेंगे। इस प्रकार से होटल के लिए भी 2,300 से 2,600 रुपये तक देने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें :- दिसंबर में भारत की इन दिलकश जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते है
विदेश में जाकर अपना हनीमून करना एक अलग ही अनुभव होता है जोकि लाइफटाइम के लिए एक खास याद बनकर रहेगा। इसी को लेकर लेख में बताए गए सभी हनीमून डेस्टिनेशन काफी अच्छे साबित होंगे।