PIB Fact Check: क्या रेलवे ने निकला लकी ड्रॉ, सिर्फ जानकारी देकर जीत सकते हैं इनाम? जाने पूरा सच

PIB Fact Check: केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा चालाई जा रही किसी भी योजना की जानकारी आजकल सोशल मीडिया पर आसानी से मिल जाती है, जिसे लेकर लोग मैसेजेस के जरिए एक दूसरे को व्हाट्सएप या ट्विटर के माध्यम से जानकारी सांझा करते हैं। ऐसा ही इन दिनों सोशल मीडिया पर इस समय एक लकी ड्रॉ का मैसेज वायरल हो रहा है, यह संदेश रेलवे से जोड़कर दिखाया गया है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है की लकी ड्रॉ खेलकर कोई भी मालामाल हो सकता है, इस मैसेज में ऐसा कहा जा रहा है की व्यक्तिगत विवरण मांगने के बाद छह हजार रूपये जीतने का मौका मिलेगा, इस मैसेज की पूरी सच्चाई क्या है चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
क्या है वायरल मैसेज का सच
इन दिनों बहुत से स्कैमर्स आम लोगों को गलत मैसेज या लिंक्स भेजकर उनसे धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वह सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर फैक मैसेज वायरल करके लोगों को भ्रमित करने के नए-नए तरीके आजमाते रहते हैं, ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर @RailMinIndia के नाम से वायरल किया जा रहा है, यह मेसेज लकी ड्रॉ को लेकर जारी किया जा रहा है, जिसे रेलवे के साथ जोड़कर यह दावा किया जा रहा है की व्यक्तिगत विवरण मांगने के बाद 6 हजार रूपये जीतने का मौका मिलेगा, जिसे इन दिनों तेजी से लोगों तक पहुँचाया जा रहा है, जिसकी पड़ताल के बाद पीआईबी चेक टीम ने की तो पाया की यह संदेश पूरी तरह से फर्जी है।
A #FAKE lucky draw in the name of @RailMinIndia
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 31, 2022
is viral on social media and is offering a chance to win ₹6,000 after seeking one's personal details #PIBFactCheck
▶️ It's a scam & is not related to Indian Railways
▶️ Please refrain from sharing this fake lottery message pic.twitter.com/VJ0nrrtcnk
पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पब्लिक इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की जांच पड़ताल के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया की यह मैसेज पूरी तरह फर्जी है। यह एक नकली लकी ड्रॉ है, इसमें व्यक्तिगत विवरण लेकर 6 हजार रूपये जीतने का लालच दिया जा रहा है, यह एक घोटला है और इसका भारतीय रेलवे से कोई संबंध नहीं है। यह मैसेज केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए फैलाया जा रहा है। इस वायरल मैसेज को लेकर पीआईबी का कहना है की कृप्या इस नकली लॉटरी सन्देश को साझा न करें।
इस वायरल मैसेज के जरिए लोगों की पर्सनल जानकारियों को लेकर लोगों को ठगने का प्रयास हो रहा है, पीआईबी का कहना है की इस तरह के नकली ड्रॉ की बदौलत स्कैमर्स आपकी जानकारियों को चुरा लेते हैं, बाद में इसका उपयोग धोखाधड़ी के लिए किया जाता है इस तरह की जानकारी चुरा कर स्कैमर्स लोगों की जिंदगी भर की कमाई उनके अकाउंट से साफ कर देते हैं, इसकेलिए यह जरुरी है इस तरह के मैसेज्स और फैक लिंक्स को आगे ना बढ़ाया जाए।