न्यूज़

PIB Fact Check: क्या रेलवे में नौकरी पाने के लिए जमा करने होंगे 3880 रूपये, जाने पूरा सच

PIB Fact Check: आज के समय में रोजगार की तलाश कर रहे युवा ऑनलाइन सोशल मीडिया पर नौकरी की तलाश में बहुत से साइट्स पर वैकेंसीज की तालश करते रहते हैं, लेकिन जॉब्स के नाम पर कई ऐसी झूठी ख़बरें भी ऑनलाइन स्कैमर्स द्वारा फैलाई जाती हैं, जिनमे लोगों को नौकरी का झूठा झांसा देकर उनसे ऑनलाइन ठगी की जाती है। इन दिनों ऐसे ही एक पत्र को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा जिसमे जॉब देने के नाम पर यह दावा किया जा रहा है की रेल मंत्रालय की और से क्लर्क पोस्ट के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए तीन हजार आठ सौ अस्सी रूपये की मांग हो रही है, यह पत्र मंत्रालय की और से जारी किए गए पत्र की तरह दिखता है लेकिन यह एक तरह का फर्जी पत्र है, जिसे देखकर कोई भी व्यक्ति भ्रमित हो सकता हैं।

क्या रेलवे में नौकरी के लिए जमा करने होंगे 3880 रूपये

आज के समय में नौकरी के लिए ऑनलाइन माध्यम से बहुत सी वैकेंसीज के लिए सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं, लेकिन कई जालसाज लोग इस बात का फायदा उठाकर आम लोगों को भ्रमित करने और धोखाधड़ी का शिकार बनाने के लिए फेक मैसेज्स भेजकर उन्हें फ़साने की कोशिश करते हैं। ऐसे ही एक फेक खबर को लेकर यह बात सामने आई हैं की एक पत्र के माध्यम से लोगों को क्लर्क के पद पर नौकरी दिलवाने के लिए रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों से इसमें 3880 रूपये देने की बात कहि जा रही है, इस खबर की जाँच पड़ताल के बाद पीआईबी फैक्ट चेक ने जानकारी देते हुए इसे पूरी तरह से फेक करार दिया है।

पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र को लेकर पीआईबी(पब्लिक इन्फॉर्मेशन ब्यूरो) फेक्ट चेक टीम (भारत सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को लेकर जानकारी देने वाला विभाग) ने जाँच पड़ताल के बाद बताया है की यह दावा पूरी तरह से फर्जी है, रेलवे कभी भी सीधे तरह से नियुक्ति पत्र जारी नहीं करता है और ना ही किसी तरह की फीस लेता है, जिसके लिए पीआईबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस फर्जी संदेश को शेयर किया है, जिसमे लिखा है की इस रकम को परीक्षा फीस के तहत लिया गया है।

DUET PG 2022: एनटीए ने जारी किए डीयू पीजी प्रवेश परीक्षा की तिथियां, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

पीआईबी ने लोगों से की अपील

रेलवे में क्लर्क क्लर्क पदों पर नौकरी के लिए आरआरबी परीक्षा में शामिल होना होता है, उसके बाद ही चयन प्रक्रिया होती है। इस वायरल मैसेज को लेकर पीआईबी ने कहा है की यदि किसी के पास भी यह पत्र या मैसेज आया है, तो लोगों से अपील है, इस मैसेज पर भरोसा ना करें और न ही इसके लिंक पर क्लिक करके 3880 रूपये आवेदन फीस के नाम पर दें इसके साथ ही इस मैसेज को आगे भी ना बढ़ाएँ। यह संदेश पूरी तरह से फर्जी है और लोग इससे भ्रमित होकर धोखाधडी का शिकार बन सकते हैं।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!