पीएफ की दावा स्थिति कैसे पता करें?

पीएफ खाताधारक को ईपीएफ के नियमानुसार अपने पीएफ की निकासी का पूर्ण अधिकार है तो चाहे कम्पनी क साथ उसकी जॉब खत्म न हुई हो। कर्मचारी के एक बार PF को निकालने के आवेदन के बाद क्लेम की कार्यवाही में काफी दिन भी लग सकते है। इस दौरान पीएफ खाताधारक हर समय अपने क्लेम का स्टैट्स चेक कर सकेगा जिससे उसे सही काम की परमिशन मिलेगी।

जिन भी पीएफ खाताधारक ने अपने PF की निकासी के लिए आवेदन किया है किन्तु इसकी (PF Claim Status) स्थिति को चेक करने को लेकर आश्वस्त नहीं है तो उनको इसकी चेकिंग की जानकारी लेनी जरुरी है।

पीएफ की दावा स्थिति ट्रैकिंग करना

ईपीएफओ ने बहुत से माध्यम से पीएफ खाताधारक कर्मचारियों को अपने क्लेम का स्टेटस चेक करने को सरल बनाया है। इसमें कुछ स्टेप्स को करने के बाद कर्मचारी अपने क्लेम का स्टेटस की चेकिंग को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन पा सकता है। स्टेटस को जानने से पूर्व कर्मचारी को एक नियमबद्ध प्रक्रिया में निम्न वर्णित स्पेशल डिटेल्स देने होंगे –

  • कम्पनी का नाम
  • कम्पनी एक EPF रीजनल ऑफिस
  • UAN नम्बर

EPF स्कीम स्टेटस ऑनलाइन चेक करना

सभी कर्मचारी को होने क्लेम की ऑनलाइन चेकिंग के लिए अपने UAN नम्बर को ईपीएफओ पोर्टल पर सक्रिय करना अनिवार्य होगा। इस काम के लिए निम्न प्रक्रियाओ को करना होगा –

UAN-पोर्टल पर क्लेम चेक करना

जो भी कर्मचारी ऑनलाइन क्लेम के ऑप्शन को चुनता है उसको UAN वेबपोर्टल के द्वारा अपने क्लेम के स्टेटस की चेकिंग करने का विकल्प होगा। ऑफलाइन मोड पर अपने आवेदन को देने वाले कर्मचारी को ईपीएफ वेबपोर्टल पर जाकर अपने आवेदन की ट्रैकिंग का विकल्प है। इस काम के लिए नीचे दिए चरणों पर ध्यान दें –

  • सबसे पहले ईपीएफओ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_hi/ पर जाए।
  • वेबसाइट के होम पेज में “सेवाएँ” टैब को चुनने के बाद “कर्मचारियों के लिए” ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद “सदस्य UAN/ ऑनलाइन सेवा (OCS/ OTCP)” ऑप्शन को चुनना है।
  • अगले पेज में आपने “ऑनलाइन सेवा” ऑप्शन को चुनकर ‘दावा स्थिति ट्रैक करें’ विकल्प चुने लें।
  • इसके बाद ईपीएफ क्लेम के डिटेल्स स्क्रीन पर आएंगे।

EPF-पोर्टल पर क्लेम चेक करना

  • सबसे पहले ईपीएफओ वेबपोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • पोर्टल के होम पेज पर “हमारी सेवाएँ” विकल्प चुने।
  • इसके बाद “कर्मचारी के लिए” टैब में जाकर ‘सेवाएँ’ ऑप्शन चुने।
  • फिर आपने “आपने दावे की स्थिति के बारे में जाने” ऑप्शन को चुनना है।
  • अब अपने UAN नंबर एवं कैप्चा कोड को टाइप करके “खोजे” बटन दबा दें।
  • इसके बाद पीएफ संख्या, स्थापना कोड, पीएफ ऑफिस एवं पीएफ ऑफिस का रही इत्यादि की डिटेल्स देकर “सब्मिट” दबाए।
  • क्लेम का स्टेटस स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

UAN नम्बर के बगैर ईपीएफ क्लेम चेक करें

कुछ कर्मचारियों को अपने UAN नम्बर की जानकारी नहीं रहती है किन्तु वे भी कुछ स्टेप्स से ऑनलाइन ईपीएफ क्लेम स्टेटस देख सकते है –

  • सबसे पहले आपने ईपीएफओ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_hi/ को ओपन करना है।
  • पोर्टल के होम पेज में “आके दावे की स्थिति के बारे में जाने” ऑप्शन को क्लिक करें।
  • इसके बाद ड्राप-डाउन मेन्यू में “पीएफ ऑफिस राज्य” को चुने
  • फिर ड्राप-डाउन मेन्यू में ही “पीएफ ऑफिस सिटी” को चुनना है।
  • अगले पेज में अपना पीएफ अकाउंट नम्बर टाइप करके “सब्मिट” बटन दबा दें।
  • पीएफ क्लेम का स्टेटस स्क्रीन पर मिल जायेगा।

UMANG-ऐप पर पीएफ क्लेम चेक करें

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप को डाउनलोड करें।
  • ऐप में अपने ईपीएफ अकाउंट में लॉगिन हो लें।
  • इसके बाद “कर्मचारी केन्द्रित सेवाएँ'”ऑप्शन को चुनना है।
  • इसमें ही “तरके दावा” को चुनकर ओटीपी नम्बर प्राप्त करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मिले ओटीपी को सत्यापित कर दें।
  • इसके बाद “लॉगिन” ऑप्शन चुने।
  • पीएफ क्लेम का स्टेटस स्क्रीन पर होगा।

यह भी पढ़ें :- EPF claim status – payment under process कितने दिन लगते हैं? क्या करें

ऑफलाइन पीएफ क्लेम चेक करना

मिस्ड कॉल देकर

कर्मचारी ईपीएफओ के टोल फ्री नम्बर 011-22901406 पर कॉल करें। कॉल कटने के बाद एसएमएस से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ही पीएफ क्लेम की डिटेल्स प्राप्त होगी।

SMS से क्लेम चेकिंग

कर्मचारी को पीएफ में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 7738299899 पर SMS भेजना है – ‘EPFOHO *UAN* *ENG*।

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।