Petrol-Diesel Price Today: सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट

Petrol-Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की मेटिंग में सरकार ने तेल कंपनियों को बड़ी राहत दी है। इस दौरान गैस पर तेल कंपनियों को हो रहे नुक्सान की भरपाई के लिए 22 हजार करोड़ रूपये की वन टाइम ग्रांट देने के लिए भी मंजूरी दे दी गई है, जिसके बाद से ही पेट्रोल डीजल के रेट कम होने की उम्मीद जताई जा रही थी, हालांकि नए अपडेट के मुताबिक आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। दूसरी तरफ ग्लोबल मार्किट में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दामों में एक बारे फिर नरमी देखी जा रही है, क्रूड ऑयल के भाव 94.46 डॉलर प्रति बैरलजबकि OPEC बास्केट में कच्चे तेल के भाव 97.43 डॉलर प्रति बैरल अपडेट हुआ है।
22 मई को घटाई गई थी एक्साइज ड्यूटी
आपको बता दें पेट्रल डीजल के रेट पिछले चार महीने से भी ज्यादा समय से एक ही स्तर पर बने हुए हैं नए अपडेट में भी इनकी कीमतों में कोई गिरावट नहीं दर्ज की गई है। हालांकि क्रूड ऑयल के दामों में भी आए बदलाव के बाद तेल के कीमतें स्थिर है, इससे पहले आखरी बार केंद्र सरकार की और से 22 मई, 2022 को तेल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। उस वक्त भी पेट्रोल 8 रूपये और डीजल 5 रूपये लीटर सस्ता हुआ था, इसमें महाराष्ट्र और मेघालय में तेल की कीमतों में बदलाव आया है।
शहर और तेल की कीमतें
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रूपये और डीजल 89.62 रूपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 111.35 रूपये और डीजल 97.28 रूपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रूपये और डीजल 94.24 रूपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रूपये और डीजल 92.76 रूपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.57 रूपये और डीजल 89.96 रूपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रूपये और डीजल 89.76 रूपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रूपये और डीजल 93.72 रूपये प्रति लीटर
- तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रूपये और डीजल 96.52 रूपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रूपये और डीजल 94.04 रूपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रूपये और डीजल 90.05 रूपये प्रति लीटर
- बंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रूपये और डीजल 87.89 रूपये प्रति लीटर
- भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रूपये और डीजल 94.76 रूपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रूपये और डीजल 84.26 रूपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रूपये और डीजल 97.82 रूपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रूपये और डीजल 79.74 रूपये प्रति लीटर
ऐसे चेक कर सकेंगे पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट
पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर रोज नई अपडेट जारी होती है, पेट्रोलडी-डीजल के नए रेट के बारे में पता करने के लिए तेल कंपनियां एसएमएस के जरिए लोगों को कीमत चेक करने की सुविधा देती है। नए पेट्रोल-डीजल के रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर सेंड करना होगा, वहीं एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करें।